ETV Bharat / international

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले 25.29 करोड़ से ज्यादा हुए - कोरोना

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 47,050,502 और 762,972 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,426,036 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,953,838 के साथ तीसरे स्थान पर है.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:01 AM IST

वाशिंगटन: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 25.29 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 50.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं जबकि 7.44 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 252,929,280, 5,095,509 और 7,441,479,835 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 47,050,502 और 762,972 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,426,036 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,953,838 के साथ तीसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (9,572,351), रूस (8,881,306), तुर्की (8,388,512), फ्रांस (7,377,483), ईरान (6,031,575), अर्जेंटीना (5,305,151), स्पेन (5,047,156), कोलंबिया (5,029,335), इटली (4,852,496), जर्मनी (5,009,400), इंडोनेशिया (4,250,516), मैक्सिको (3,841,661), यूक्रेन (3,353,694) और पोलैंड (3,190,067) हैं.

पढ़ें: गुजरात : टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद ही मिलेगा पार्कों, बसों में प्रवेश

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (611,222), भारत (463,245), मैक्सिको (290,872), रूस (249,415), पेरू (200,605), इंडोनेशिया (143,644), यूके (143,274), इटली (132,739), कोलंबिया (127,766), ईरान (128,042), फ्रांस (119,085) और अर्जेंटीना (116,228) शामिल हैं.

आईएएनएस

वाशिंगटन: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 25.29 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 50.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं जबकि 7.44 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 252,929,280, 5,095,509 और 7,441,479,835 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 47,050,502 और 762,972 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,426,036 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,953,838 के साथ तीसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (9,572,351), रूस (8,881,306), तुर्की (8,388,512), फ्रांस (7,377,483), ईरान (6,031,575), अर्जेंटीना (5,305,151), स्पेन (5,047,156), कोलंबिया (5,029,335), इटली (4,852,496), जर्मनी (5,009,400), इंडोनेशिया (4,250,516), मैक्सिको (3,841,661), यूक्रेन (3,353,694) और पोलैंड (3,190,067) हैं.

पढ़ें: गुजरात : टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद ही मिलेगा पार्कों, बसों में प्रवेश

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (611,222), भारत (463,245), मैक्सिको (290,872), रूस (249,415), पेरू (200,605), इंडोनेशिया (143,644), यूके (143,274), इटली (132,739), कोलंबिया (127,766), ईरान (128,042), फ्रांस (119,085) और अर्जेंटीना (116,228) शामिल हैं.

आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.