ETV Bharat / international

होंडुरास विमान दुर्घटना: प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौत - honduras plane crash

होंडुरन द्वीप के समीप एक विमान हादसे हुआ. विमान में पांच लोग सवार थे और पांचों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 19, 2019, 9:26 PM IST

टेगुसिगाल्पा: होंडुरन द्वीप के समीप एक बड़ा विमान हादसा हो गया. इस घटना में चार कनाडाई और एक अमेरिकी पायलट की मौत हो गई. इस बात की जानकारी घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि इस विमान में कुछ लोग छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि द्वीप के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान डिक्सन कोव शहर के पास जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पढ़ें: कैलिफोर्निया में एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

बता दें, मृतकों की पहचान हो गई है. ब्रैडली पोस्ट, बेली सोनी, टॉमी डब्लर और पायलट पैट्रिक फोर्सेथ इस विमान में उड़ान के दौरान बैठे थे. वहीं अन्य कनाडाई पायलट, एंथोनी डब्लर, दुर्घटना में बच गए थे, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

दुर्घटना के कारणों और विमान के पंजीकरण की जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं कराई गई थी. गौरतलब है, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पर्यटक रोआटान से लगभग 77 किलोमीटर (48 मील) दूर त्रुजिलो शहर की ओर जा रहे थे.

टेगुसिगाल्पा: होंडुरन द्वीप के समीप एक बड़ा विमान हादसा हो गया. इस घटना में चार कनाडाई और एक अमेरिकी पायलट की मौत हो गई. इस बात की जानकारी घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि इस विमान में कुछ लोग छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि द्वीप के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान डिक्सन कोव शहर के पास जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पढ़ें: कैलिफोर्निया में एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

बता दें, मृतकों की पहचान हो गई है. ब्रैडली पोस्ट, बेली सोनी, टॉमी डब्लर और पायलट पैट्रिक फोर्सेथ इस विमान में उड़ान के दौरान बैठे थे. वहीं अन्य कनाडाई पायलट, एंथोनी डब्लर, दुर्घटना में बच गए थे, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

दुर्घटना के कारणों और विमान के पंजीकरण की जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं कराई गई थी. गौरतलब है, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पर्यटक रोआटान से लगभग 77 किलोमीटर (48 मील) दूर त्रुजिलो शहर की ओर जा रहे थे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.TEGUCIGALPA FES10
HONDURAS-PLANE-CRASH
Five killed in Honduras plane crash, no survivors
         Tegucigalpa, May 19 (AFP) Four Canadians and an American pilot died Saturday when their small plane plunged into the sea off the Honduran island of Roatan where they were vacationing, firefighters said.
         The plane crashed near the town of Dixon Cove, a few minutes after taking off from the island's airport, rescuers said.
         The dead were identified as Bradley Post, Bailey Sony, Tomy Dubler and pilot Patrick Forseth. The other Canadian pilot, Anthony Dubler, briefly survived the crash but died at the Roatan hospital of his injuries.
         The causes of the crash and the registration information for the aircraft were not immediately available.
         It occurred as the tourists were headed toward the city of Trujillo, about 77 kilometers (48 miles) from Roatan. (AFP)
CPS
05190911
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.