हैदराबादः भारत ही नहीं दुनिया भर में गानों और एक्शन से धमाल मचाने RRR के दो स्टार की कहानी भी काफी दिलचस्प है. फिल्म आरआरआर में दिखाया गया है कि भीम के रोल में जूनियर एनटीआर और राजू के रोल में राम चरण की पहले दोस्ती होती है. फिर दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है और अंत में दोनों दोस्त बन जाते हैं. असल जिंदगी भी में इन दोनों स्टार के परिवारों के बीच दोस्ती-दुश्मनी-दोस्ती 35 साल से पुराना है.
रियल लाइफ की दोस्ती-दुश्मनी को भुलाकर पर्दे पर साथ दिखे
बता दें कि ये दोनों ही हीरो बेहद अलग बैकग्राउंड से आते हैं. इन दोनों ने रियल लाइफ की दोस्ती-दुश्मनी को भुलाकर पर्दे पर एक साथ लाना आसान नहीं था. फिल्म आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली की वजह से ये दोनों स्टार एक साथ आये और ग्लोबल स्तर पर छा हुए हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण के परिवार के बीच के मतभेद को जानने वाले फिल्म विश्लेषकों के अनुसार डायरेक्टर एसएस राजामौली ने वह कर दिखाया है जो शायद ही कोई करने की भी सोच सकता है. राजामौली ने साउथ के दो पावर हाउस टैलेंटेड स्टार्स को एक साथ लेकर आये.
हमारी दुश्मनी काफी पॉजिटिव
पत्रकार और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा संग बातचीत में जूनियर एनटीआर ने इस बारे में खुलकर इस बारे में बातें की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं और रामचरण दोनों ही अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. मैं नहीं जानता हूं कि मुझे इस पर कुछ कहना चाहिए या नहीं, लेकिन हमारे परिवारों के बीच बीते 30-35 साल की दुश्मनी है. इसी बीच हम दोनों ने ही एक साथ फिल्म की है.' जूनियर एनटीआर ने कहा कि हम दुश्मन के साथ दोस्त भी हैं. इसलिए हमारी दुश्मनी काफी पॉजिटिव है.
जूनियर एनटीआर ने अपने बातचीत में कहा कि फिल्म आरआरआर एक मल्टी स्टार फिल्म है और यह फिल्म इंडस्ट्री में मल्टी स्टारर फिल्म्स को बढ़ावा देगी. मुझे लगता है भाषा कोई परेशानी नहीं है. हमें देश के अलग-अलग हिस्से से आर्टिस्टस को लेकर आना होगा, जिससे एक बड़ी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बना सकें. बता दें कि फिल्म आरआरआर ने न केवल बेहतर कारोबार किया है, बल्कि वैश्विक पैमाने पर कई कैटेगरी में पुरस्कार अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-Critics Choice Awards 2023: RRR ने फिर लहराया जीत का परचम, बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का मिला अवार्ड