मुंबई : फिल्म आदिपुरुष देशभर में चौतरफा आलोचना का शिकार हो रही है. बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों का कहना है कि रामायण के नाम पर आदिपुरुष बनाकर सनातन संस्कृति का सत्यानाश कर दिया है. देशभर में फिल्म का विरोध हो रहा है. राम तो राम....रावण तक का लुक और उनसे जुड़े फैक्ट्स के साथ खिलवाड़ करने से दर्शकों के भी बीच भारी रोष हैं. यहां तक कि रामानंद सागर की रामायण में राम-लक्ष्मण और सीता का किरदार करने वाले कलाकारों ने आदिपुरुष देखकर सिर पकड़ लिया है. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इस भारी विरोध के बीच अब मनोज ने यह कहकर राम भक्तों में चिंगारी लगा दी है कि हनुमान भगवान नहीं थे.
'हनुमान भगवान नहीं थे...बल्कि'
आदिपुरुष के खिलाफ घोर विरोध के बीच मनोज मुंतशिर ने बिना किसी की परवाह किए अपने बयान में कहा है कि हनुमान भगवान नहीं थे...बल्कि वह एक राम के भक्त थे, उन्हें हम लोगों ने भगवान बनाया है, वह राम की तरह दार्शनिक नहीं थे'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में मनोज ने यह 'विवादित' बयान दिया है.
मनोज यह बयान ऐसे समय में दिया है जब वह आदिपुरुष के चलते भारी विरोध के बीच मुंबई पुलिस की सुरक्षा के घेरे में हैं. बीते दिन अपनी जान का खतरा बताते हुए मनोज ने मुंबई पुलिस सुरक्षा की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया कराई थी.
आदिपुरुष का कलेक्शन
बता दें, आदिपुरुष ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड 375 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म का घरेलू सिनेमा पर कलेक्शन 150 करोड़ रुपये भी नहीं. 88 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म आदिपुरुष का चौथे दिन का कलेक्शन चौंकाने वाला है.
नीचे लिंक में पढे़ं फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन ...