ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding : उम्र में राघव चड्ढा से बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, ये एक्ट्रेस भी बना चुकी हैं खुद से छोटे को हमसफर - उम्र में छोटे एक्टर्स से शादी करने वाली एक्ट्रेस

Ragneeti Wedding : शायद ही आपको पता हो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा उम्र में अपनी होने वाले पति राघव चड्ढा से उम्र में बड़ी हैं. ऐसे में बात करेंगे उन बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिन्होंने उम्र में खुद से छोटे को हमसफर बनाया है.

Ragneeti Wedding
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 7:36 PM IST

हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की शहनाई बज रही हैं और चूड़ा व हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हो चुका है. वहीं 12 बजे से 4 बजे तक गेस्ट वेलकम लंच हुआ और उसके बाद शाम 7 बजे संगीत का प्रोग्राम होगा. परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की हाई-प्रोफाइल शादी उदयपुर के लीला पैलेस में टाइट सिक्योरिटी के बीच होने जा रही है. इससे पहले हमारी इस स्पेशल खबर में बात करेंगे परिणीति चोपड़ा समेत उन एक्ट्रेस की जिन्होंने उम्र में अपने छोटे से शादी की है. जी हां, राघव चड्ढा अपने होने वाली दुल्हनिया परिणीति से उम्र में छोटे हैं.

परिणीति से उम्र में कितने छोटे हैं राघव?

बता हें, परिणीति और राघव दोनों ही 34 साल के हैं, लेकिन कपल की एज में 20 से 22 दिनों का अंतर है. यानि परिणीति अपने होने वाले राजकुमार राघव से उम्र में बड़ी हैं. परिणीति 22 अक्टूबर 1988 तो राघव 11 नवंबर 1988 को पैदा हुए हैं. परिणीति और राघव की उम्र में भले ही ज्यादा अंतर ना हो, लेकिन यह खबर तो बनती है कि परिणीति भी अपनी ग्लोबल स्टार दीदी प्रियंका चोपड़ा की तरह अपने से छोटे लड़के को हमसफर बनाने जा रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में हुई थी. शादी के वक्त प्रियंका 36 साल की थीं और निक 26 साल के थे. आज प्रियंका 41 तो निक 31 साल के हो रहे हैं. प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के उम्मैद भवन में शाही अंदाज में हुई थी. शादी के पांच साल प्रियंका और निक के घर बेटी मालती ने जन्म लिया.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

वहीं, खुद से उम्र में छोटे लड़के से शादी करने में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना बिपाशा बसु का भी नाम आता है. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी रचाई थी. अपनी शादी में बिपाशा 37 साल और करण 34 साल के थे. वहीं, 12 नवंबर 2022 को बिपाशा ने बेटी देवी को जन्म दिया. कपल अब अपने पेरेंट्सहुड पीरियड को इन्जॉय कर रहा है.

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी अपने विदेशी हसबैंड से उम्र में बड़ी हैं. प्रीति जिंटा अभी 48 साल की हो रही हैं और उन्होंने साल 2016 में 41 साल की उम्र में अमेरिकन मैन जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीन इस वक्त 47 साल के हैं और प्रीति से एक साल छोटे हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

इस कड़ी में बॉलीवुड की स्टार जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं. ऐश और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी. ऐश उम्र में अभिषेक से दो साल बढ़ी हैं. जूनियर बच्चन 47 तो ऐश 49 साल की हैं. इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या हुई है, जो अपनी प्यारी-प्यारी एक्टिविटिज से बतौर स्टार किड लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी उम्र में छोटे एक्टर से शादी रचाई है. कैटरीना अभी 40 साल की हो रही हैं और उन्होंने 35 साल के एक्टर विक्की कौशल संग राजस्थान में शादी अंदाज में साल 2021 में शादी रचाई थी. कैटरीना और विक्की के फैंस को इंतजार है कि कपल जल्द उन्हें गुडन्यूज दें.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी

फेमिना मिस इंडिया 2002 नेहा धूपिया ने साल 2018 में एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी. अंगद उम्र में पत्नी नेहा से 3 साल छोटे हैं. नेहा 43 तो अंगद 40 साल के हैं. कपल की शादी को 6 साल हो गए हैं और इस शादी से कपल के दो बच्चे (लड़की-लड़का) है.

सोहा अली खान खान और कुणाल खेमू

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान ने बॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल खेमु से साल 2015 में शादी की थी. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और इस शादी से कपल की एक बेटी है. उम्र के अंतर की बात करें तो सोहा अपने स्टार पति कुणाल से उम्र में 4 साल बड़ी हैं. सोहा 44 साल की हैं.

अमृता सिंह और सैफ अली खान

80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की रिलेशनशिप के चर्चे तो आज भी हैं. बता दें, अमृता आज 65 साल की हैं और सैफ अली खान 53 साल के हैं. अमृता ने खुद से उम्र में 12 साल छोटे नौजवान एक्टर सैफ अली खान को साल 1991 में अपना हमसफर बनाया था. वहीं, साल 2004 में कपल का तलाक हो गया था. वहीं, साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर खान खान से शादी की थी.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding : ये हैं परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्में, शादी के 12वें दिन रिलीज होगी ये बड़ी मूवी

ये भी पढ़ें : Ragneeti Wedding: शादी से पहले मिलिए परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के फैमिली मेंबर से, कुछ ऐसा है एक्ट्रेस का ससुराल

ये भी पढें: Ragneeti: राघव-परिणीति की सगाई की Unseen 25 तस्वीरें, एक-एक फोटो में दिखेगा 'कभी खुशी-कभी गम' का माहौल

हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की शहनाई बज रही हैं और चूड़ा व हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हो चुका है. वहीं 12 बजे से 4 बजे तक गेस्ट वेलकम लंच हुआ और उसके बाद शाम 7 बजे संगीत का प्रोग्राम होगा. परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की हाई-प्रोफाइल शादी उदयपुर के लीला पैलेस में टाइट सिक्योरिटी के बीच होने जा रही है. इससे पहले हमारी इस स्पेशल खबर में बात करेंगे परिणीति चोपड़ा समेत उन एक्ट्रेस की जिन्होंने उम्र में अपने छोटे से शादी की है. जी हां, राघव चड्ढा अपने होने वाली दुल्हनिया परिणीति से उम्र में छोटे हैं.

परिणीति से उम्र में कितने छोटे हैं राघव?

बता हें, परिणीति और राघव दोनों ही 34 साल के हैं, लेकिन कपल की एज में 20 से 22 दिनों का अंतर है. यानि परिणीति अपने होने वाले राजकुमार राघव से उम्र में बड़ी हैं. परिणीति 22 अक्टूबर 1988 तो राघव 11 नवंबर 1988 को पैदा हुए हैं. परिणीति और राघव की उम्र में भले ही ज्यादा अंतर ना हो, लेकिन यह खबर तो बनती है कि परिणीति भी अपनी ग्लोबल स्टार दीदी प्रियंका चोपड़ा की तरह अपने से छोटे लड़के को हमसफर बनाने जा रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में हुई थी. शादी के वक्त प्रियंका 36 साल की थीं और निक 26 साल के थे. आज प्रियंका 41 तो निक 31 साल के हो रहे हैं. प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के उम्मैद भवन में शाही अंदाज में हुई थी. शादी के पांच साल प्रियंका और निक के घर बेटी मालती ने जन्म लिया.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

वहीं, खुद से उम्र में छोटे लड़के से शादी करने में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना बिपाशा बसु का भी नाम आता है. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी रचाई थी. अपनी शादी में बिपाशा 37 साल और करण 34 साल के थे. वहीं, 12 नवंबर 2022 को बिपाशा ने बेटी देवी को जन्म दिया. कपल अब अपने पेरेंट्सहुड पीरियड को इन्जॉय कर रहा है.

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी अपने विदेशी हसबैंड से उम्र में बड़ी हैं. प्रीति जिंटा अभी 48 साल की हो रही हैं और उन्होंने साल 2016 में 41 साल की उम्र में अमेरिकन मैन जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीन इस वक्त 47 साल के हैं और प्रीति से एक साल छोटे हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

इस कड़ी में बॉलीवुड की स्टार जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं. ऐश और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी. ऐश उम्र में अभिषेक से दो साल बढ़ी हैं. जूनियर बच्चन 47 तो ऐश 49 साल की हैं. इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या हुई है, जो अपनी प्यारी-प्यारी एक्टिविटिज से बतौर स्टार किड लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी उम्र में छोटे एक्टर से शादी रचाई है. कैटरीना अभी 40 साल की हो रही हैं और उन्होंने 35 साल के एक्टर विक्की कौशल संग राजस्थान में शादी अंदाज में साल 2021 में शादी रचाई थी. कैटरीना और विक्की के फैंस को इंतजार है कि कपल जल्द उन्हें गुडन्यूज दें.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी

फेमिना मिस इंडिया 2002 नेहा धूपिया ने साल 2018 में एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी. अंगद उम्र में पत्नी नेहा से 3 साल छोटे हैं. नेहा 43 तो अंगद 40 साल के हैं. कपल की शादी को 6 साल हो गए हैं और इस शादी से कपल के दो बच्चे (लड़की-लड़का) है.

सोहा अली खान खान और कुणाल खेमू

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान ने बॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल खेमु से साल 2015 में शादी की थी. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और इस शादी से कपल की एक बेटी है. उम्र के अंतर की बात करें तो सोहा अपने स्टार पति कुणाल से उम्र में 4 साल बड़ी हैं. सोहा 44 साल की हैं.

अमृता सिंह और सैफ अली खान

80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की रिलेशनशिप के चर्चे तो आज भी हैं. बता दें, अमृता आज 65 साल की हैं और सैफ अली खान 53 साल के हैं. अमृता ने खुद से उम्र में 12 साल छोटे नौजवान एक्टर सैफ अली खान को साल 1991 में अपना हमसफर बनाया था. वहीं, साल 2004 में कपल का तलाक हो गया था. वहीं, साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर खान खान से शादी की थी.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding : ये हैं परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्में, शादी के 12वें दिन रिलीज होगी ये बड़ी मूवी

ये भी पढ़ें : Ragneeti Wedding: शादी से पहले मिलिए परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के फैमिली मेंबर से, कुछ ऐसा है एक्ट्रेस का ससुराल

ये भी पढें: Ragneeti: राघव-परिणीति की सगाई की Unseen 25 तस्वीरें, एक-एक फोटो में दिखेगा 'कभी खुशी-कभी गम' का माहौल

Last Updated : Sep 23, 2023, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.