पटनाः बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सुशील मोदी की एफआईआर पर राहुल गांधी को जारी हुए समन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की बौखलाहट है. हार को नजदीक देखकर लोग राजनीति से परे काम कर रहे हैं.
मदन मोदन झा ने पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए ने जनता को परेशान किया है. अब जनता उसका जवाब दे रही है. जिसका बदला ये लोग नेताओं को परेशान करके ले रहे हैं. सुशील मोदी ने बयान दिया था कि 'इस मुकदमे और कार्रवाई के बाद राहुल गांधी को भाषा की मर्यादा की समझ आ जाएगी' इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि राहुल गांधी को भाषा की समझ बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं.
'बीजेपी न सिखाए मर्यादा'
मदन मोहन झा ने कहा कि उन लोगों से राहुल गांधी जी को मर्यादा सीखने की जरूरत नहीं है. मर्यादा को लांघने में वे लोग जितना आगे हैं. उतना नीचे जाने का राहुल गांधी सोच भी नहीं सकते. वहीं, धारा 370 को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर मदन मोहन झा ने कहा कि उनकी बातों पर क्या धा्यान देना जब उनके सुप्रीमो सुप्रीमो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर ही कोई ध्यान नहीं देता.
यह था मामला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक नें हुई चुनावी सभा के दौरान कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे जितने भी लोग देश छोड़कर विदेश भागे हैं वे सब मोदी नाम के ही हैं. इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का केस दर्ज किया था. जिस पर कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को 20 मई तक कोर्ट में उपस्थित होने का समन भेजा गया है.