ETV Bharat / city

कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून वयवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया. पूर्णिया के सरसी में पूर्व जिला पार्षद और वर्तमान जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की हत्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सही से मामलों की जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट जेल में होगी.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 12:30 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार की कानून वयवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर करारा प्रहार किया. पूर्णिया के सरसी में पूर्व जिला पार्षद और वर्तमान जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की हत्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में क्राइम चरम पर है. नीतीश कुमार अगर किसी को न बचाते हैं और न फंसाते हैं तो लेसी सिंह की जांच करें. लेसी सिंह की कॉल डिटेल निकाल लें कि कितनी बार बातचीत हुई. सही जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट जेल में होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि परिजनों की बात पर एफआईआर (FIR) दर्ज होनी चाहिएबात दें कि रिंटू सिंह के परिजनों ने मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: 'B.Tech वाले बेच रहे चाट-समोसे.. MBA पास कर रहा जूता पॉलिश... नीतीश-BJP ने क्या हाल बना रखा है?'

तेजस्वी मधुबनी के आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या पर भी बोले. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले शिवहर में रघुनाथ झा के भतीजे की हत्या कर दी गई थी. मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक छात्रा की मौत हुई लेकिन पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. छठ पूजा में नीतीश कुमार के गृह जिले में बलात्कार होता है. मधुबनी नरसंहार में गुर्दा तक निकाल लिया गया था, इस पर अब तक सरकार ने क्या कार्रवाई की गयी?

देखें वीडियो

राजद नेता ने कहा कि 15 दिनों में जहरीली शराब से 65 लोगों की मौतें हो गईं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कानून अपना काम कर रहा है. बिहार पुलिस पूरी तरीके से नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. ये नीतीश कुमार का पूरा खेल हो रहा है. अगर सही से जांच होने लगे तो नीतीश कुमार की पूरी कैबिनेट जेल में होगी. ये वही लेसी सिंह हैं जिन पर डीलर को धमकाने का आरोप लगा था. इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. सारे गड़बड़ लोग तो आपके ही लोग हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

तेजस्वी ने कहा कि शराब की एक बूंद भी बिहार में नहीं मिलनी चाहिए. कौन है जो नहीं जानते कि थाने के लोग तस्करी करवाते हैं. नीतीश कुमार ने इसपर एक बयान तक नहीं दिया. नीतीश के राज में लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई-सुनवाई नहीं है. नीतीश बताएं कि उनकी चहेती मंत्री (लेसी सिंह) को हटाएंगे कि नहीं. कब कार्रवाई की जाएगी ? इसका जवाब नीतीश कुमार को आकर देना होगा. नीतीश कुमार ऐसे सवालों पर दही जमा लेते हैं. आरोप ऐसे ही नहीं लगते? हमपर भी आरोप लगते हैं तो जांच की बात कहते हैं. ये बात नीतीश के मंत्री क्यों नहीं कहते? जरूर कुछ दाल में काला है

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक और मंत्री ही नीतीश कुमार के कंट्रोल में नहीं तो बिहार कैसे चलेगा. लगातार हत्याएं हो रही हैं, इनके प्रदेश अध्यक्ष पर भी हत्या का आरोप लगा है. आपके ही दल के और गठबंधन के लोगों का नाम आता है, पुलिस खामोश रहती है.

ये भी पढ़ें: 'रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह की तत्काल गिरफ्तारी हो', सरकार से पूर्व IPS की मांग

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार की कानून वयवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर करारा प्रहार किया. पूर्णिया के सरसी में पूर्व जिला पार्षद और वर्तमान जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की हत्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में क्राइम चरम पर है. नीतीश कुमार अगर किसी को न बचाते हैं और न फंसाते हैं तो लेसी सिंह की जांच करें. लेसी सिंह की कॉल डिटेल निकाल लें कि कितनी बार बातचीत हुई. सही जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट जेल में होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि परिजनों की बात पर एफआईआर (FIR) दर्ज होनी चाहिएबात दें कि रिंटू सिंह के परिजनों ने मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: 'B.Tech वाले बेच रहे चाट-समोसे.. MBA पास कर रहा जूता पॉलिश... नीतीश-BJP ने क्या हाल बना रखा है?'

तेजस्वी मधुबनी के आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या पर भी बोले. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले शिवहर में रघुनाथ झा के भतीजे की हत्या कर दी गई थी. मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक छात्रा की मौत हुई लेकिन पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. छठ पूजा में नीतीश कुमार के गृह जिले में बलात्कार होता है. मधुबनी नरसंहार में गुर्दा तक निकाल लिया गया था, इस पर अब तक सरकार ने क्या कार्रवाई की गयी?

देखें वीडियो

राजद नेता ने कहा कि 15 दिनों में जहरीली शराब से 65 लोगों की मौतें हो गईं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कानून अपना काम कर रहा है. बिहार पुलिस पूरी तरीके से नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. ये नीतीश कुमार का पूरा खेल हो रहा है. अगर सही से जांच होने लगे तो नीतीश कुमार की पूरी कैबिनेट जेल में होगी. ये वही लेसी सिंह हैं जिन पर डीलर को धमकाने का आरोप लगा था. इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. सारे गड़बड़ लोग तो आपके ही लोग हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

तेजस्वी ने कहा कि शराब की एक बूंद भी बिहार में नहीं मिलनी चाहिए. कौन है जो नहीं जानते कि थाने के लोग तस्करी करवाते हैं. नीतीश कुमार ने इसपर एक बयान तक नहीं दिया. नीतीश के राज में लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई-सुनवाई नहीं है. नीतीश बताएं कि उनकी चहेती मंत्री (लेसी सिंह) को हटाएंगे कि नहीं. कब कार्रवाई की जाएगी ? इसका जवाब नीतीश कुमार को आकर देना होगा. नीतीश कुमार ऐसे सवालों पर दही जमा लेते हैं. आरोप ऐसे ही नहीं लगते? हमपर भी आरोप लगते हैं तो जांच की बात कहते हैं. ये बात नीतीश के मंत्री क्यों नहीं कहते? जरूर कुछ दाल में काला है

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक और मंत्री ही नीतीश कुमार के कंट्रोल में नहीं तो बिहार कैसे चलेगा. लगातार हत्याएं हो रही हैं, इनके प्रदेश अध्यक्ष पर भी हत्या का आरोप लगा है. आपके ही दल के और गठबंधन के लोगों का नाम आता है, पुलिस खामोश रहती है.

ये भी पढ़ें: 'रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह की तत्काल गिरफ्तारी हो', सरकार से पूर्व IPS की मांग

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 14, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.