पटना: आरजेडी का नया पोस्टर जारी होते ही सियासत शुरू हो गई है. पोस्टर पर जेडीयू ने चुटकी लेकर इसे 'मुंगेरी लाल का हसीन सपना करार दिया. वहीं अब आरजेडी ने जेडीयू के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की आने वाले दिनों में जेडीयू सपने देखने लायक भी नहीं रहेगी.
'जेडीयू के नेता सपना देखने लायक भी नहीं रहेंगे'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आनेवाले दिनों मे जेडीयू के नेता सपना देखने लायक भी नहीं रहेंगे. आरजेडी ने नया बिहार बनाने का सपना देखा है, जिसे पूरा भी करेंगी. जनता के भरोसे हमने ये सपना देखा है और जनता की बदौलत उसे पूरा भी करेंगे.
'हमने कभी जनता के साथ विश्वासघात नहीं किया'
आरजेडी नेता ने कहा कि हमने कभी जनता के साथ विश्वासघात नहीं किया. लेकिन जेडीयू हमेशा ही जनता से विश्वासघात करती आ रही है. 2015 में जनता ने जो महागठबंधन को जनादेश दिया था, उन लोगों ने जनादेश का अपमान किया. इसलिए इस बार बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ है.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोस्टर वॉर जारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोस्टर वॉर जारी है. पहले जेडीयू ने पोस्टर जारी किया. इसके बाद आरजेडी ने भी पलटवार करते हुए, पार्टी कार्यालय के बाहर नए स्लोगन के साथ पोस्टर लगाया. इसके जरिए पार्टी ने युवाओं को रिझाने की कोशिश की गई