ETV Bharat / city

जातीय जनगणना बोले मंत्री संजय झा- कर रहे हैं केंद्र के फैसले का इंतजार

जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गयी है. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा का कहना है कि वे अभी भी केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 2:26 PM IST

पटना: जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गयी है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है. उसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इधर, जदयू (JDU) कोटे से बिहार सरकार के मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) का कहना है कि हम लोगों को अभी भी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 'जातीय जनगणना को लेकर केंद्र का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को NDA से अलग होने चाहिए'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) डेलिगेशन लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिल चुके हैं. हम लोग अभी भी इंतजार कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर संजय झा ने कहा उन्हें 15 साल शासन करने का मौका मिला था. उन्होंने पंचायत में आरक्षण (Reservation in Panchayat) क्यों नहीं लागू किया. जब नीतीश कुमार को सत्ता मिली तब जाकर पंचायत में आरक्षण लागू हुआ.

देखें वीडियो

मंत्री संजय झा ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के दोनों सदनों से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कराया था. पिछले दिनों प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी. अभी भी हम लोगों को प्रधानमंत्री से उम्मीद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार से सभी दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री से मिले थे.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना को केंद्र ने नकारा तो बोले लालू यादव- 'पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों, धिक्कार है'

डेलिगेशन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल थे. उस समय तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि यदि केंद्र सरकार नहीं कराती है तो बिहार सरकार को अपने संसाधन से जातीय जनगणना कराना चाहिए. हालांकि मंत्री संजय झा का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार की तरफ से साफ नहीं हो जाता है, तब तक हमारी उम्मीद बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी को मोदी का झटका, केंद्र सरकार नहीं कराएगी जातीय जनगणना

पटना: जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गयी है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है. उसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इधर, जदयू (JDU) कोटे से बिहार सरकार के मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) का कहना है कि हम लोगों को अभी भी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 'जातीय जनगणना को लेकर केंद्र का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को NDA से अलग होने चाहिए'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) डेलिगेशन लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिल चुके हैं. हम लोग अभी भी इंतजार कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर संजय झा ने कहा उन्हें 15 साल शासन करने का मौका मिला था. उन्होंने पंचायत में आरक्षण (Reservation in Panchayat) क्यों नहीं लागू किया. जब नीतीश कुमार को सत्ता मिली तब जाकर पंचायत में आरक्षण लागू हुआ.

देखें वीडियो

मंत्री संजय झा ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के दोनों सदनों से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कराया था. पिछले दिनों प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी. अभी भी हम लोगों को प्रधानमंत्री से उम्मीद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार से सभी दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री से मिले थे.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना को केंद्र ने नकारा तो बोले लालू यादव- 'पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों, धिक्कार है'

डेलिगेशन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल थे. उस समय तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि यदि केंद्र सरकार नहीं कराती है तो बिहार सरकार को अपने संसाधन से जातीय जनगणना कराना चाहिए. हालांकि मंत्री संजय झा का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार की तरफ से साफ नहीं हो जाता है, तब तक हमारी उम्मीद बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी को मोदी का झटका, केंद्र सरकार नहीं कराएगी जातीय जनगणना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.