पटना: बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं आगामी 6 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं. इसको लेकर बोर्ड की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. छात्रों को परीक्षा देने में कोई समस्या न हो इसके लिए नए एथिक्स बनाए गए हैं.
- कुल 1315371 छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं का फॉर्म भरा है.
- इनमें 762153 छात्र और 553198 छात्राएं हैं.
- पूरे राज्य में कुल 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं .
राजधानी में परीक्षा
बात करें राजधानी पटना की तो यहां परीक्षा के लिए कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में कुल 71313 छात्र परीक्षा देने आ सकते हैं. इनमें 31847 छात्राएं और 39466 छात्र हैं.
बिहार बोर्ड की तैयारी
- बिहार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया गया है.
- सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.
- हर 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है.
- पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.
- परीक्षा संचालन के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है.
- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिहार बोर्ड में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
- परीक्षाओं के शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद भी ये नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अनवरत कार्य रहेगा.
- परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष संख्या 0612 2230009 पर सूचना देकर समस्या का समाधान किया जा सकता है.
- परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है.
- बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन 2019 के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है.
- इस ग्रुप में शिक्षा विभाग तथा समिति के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शामिल जोड़े गए हैं.
- व्हाट्सएप ग्रुप इसलिए बनाया गया है ताकि किसी भी जिले से समस्या आने पर त्वरित उसका समाधान हो सके और बिहार बोर्ड को जिलों में होने वाली समस्या और हंगामे की त्वरित जानकारी मिल सके.
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
- परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.
- परीक्षार्थी को दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
- बिहार बोर्ड प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर शीट को परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध करवा रहा है. लिहाजा परीक्षार्थियों को इसमें छेडछाड़ नहीं करनी है.
- परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता पहन कर आना वर्जित है.
- परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र और परीक्षा के लिए उचित संख्या में लिखने की सामाग्री लेकर जाना है. इसके अलावा कुछ भी लेकर जाना वर्जित है.
- परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले खुद की चेकिंग कर लेनी है. गलती से भी किसी भी प्रकार कि पर्ची या अवैध सामाग्री पाये जाने पर बोर्ड सख्त कदम उठाएगा.