गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान करेंगे झंडोतोलन
गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार में मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. राज्यपाल फागू चौहान आज निर्धारित समय पर झंडोतोलन करेंगे.
गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस पर झांकी का आयोजन
गणतंत्र दिवस के दिन बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के पर्यटनस्थलों की तो झांकी दिखेगी ही साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव और 'ऑनलाइन शिक्षा, वक्त की जरूरत' का संदेश भी दिया जाएगा.
कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर मार्च
बिहार के ग्रामीण इलाकों में जिला और प्रखंड मुख्यालयों पर पार्टी व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त बैनर तले 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल के अनुसार अरवल, पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो, अररिया, मसौढ़ी, पालीगंज, बेगूसराय, बक्सर आदि जगहों पर ट्रैक्टर मार्च का आयोजन होगा.
भक्त चरण दास का बिहार दौरा
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास अपनी दूसरी बिहार यात्रा पर सोमवार को पटना पहुंचे हैं. उनका यहां 13 दिनों तक रहने का कार्यक्रम है. आज वह बिहार के कई जिलों के कांग्रेस नेता से बात करेंगे. साथ विधानसभा चुनाव में हुए हार की समीक्षा करेंगे.
बिहार में आज से होगा खेलों का आयोजन
कोरोना के कारण बिहार में खेलों के आयोजन पर लगी रोक 26 जनवरी से हट जाएगी. इसके लिए बिहार सरकार के युवा, कला एवं खेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बिहार में खेल गतिविधियों का आयोजन 2020 के मार्च महीने से ही बंद है.
लालू प्रसाद यादव की तबीयत पर रहेगी नजर
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब चल रही है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में कोहरा का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत जरूर मिलेगी. अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी के आसार हैं. लेकिन रात में कोहरे और तापमान में गिरावट से थोड़ी परेशानी जरूर होगी. अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर शहरों में कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है.
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी भावना कंठ
आज बिहार के दरभंगा जिले की बेटी और महिला फाइटर पायलट भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी. आज भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से उड़ान भरेंगी और देश-दुनिया के लोगों को राफेल की ताकत दिखाएंगी.
यात्राओं पर ठंड का प्रकोप
बिहार में लगातार बढ़ रहे ठंड ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यात्राएं प्रभावित हो सकती हैं. इस मामले पर हमारी नजर बनी रहेगी.
किसानों की ट्रैक्टर रैली आज
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन आज लगातार 61वें दिन जारी है. इस बीच किसान संगठन गणतंत्र दिवस के मौके पर आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.