पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) महिला अधिकारों के हमेशा हिमायती रहे हैं. दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ एक बार फिर सीएम (CM Nitish Kumar on dowry) ने सोमवार को बड़ी बात कही. राजधानी के मगध महिला कॉलेज के 504 बेड के जी प्लस 7 की तर्ज पर बने महिमा छात्रावास का उद्घाटन (Magadha Women College Hostel Inauguration) के मौके पर उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा बहुत ही खराब चीज है. महिला से ही परिवार बढ़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़का-लड़का शादी कर लेगा तो कोई पैदा होगा क्या.
ये भी पढ़ें: 27 मई को होगी जातीय जनगणना पर ऑल पार्टी मीटिंग? सुनिए CM नीतीश का जवाब
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ''इस कॉलेज से उनका काफी पुराना संबंध है. इसी कॉलेज से उनकी पत्नी और बहन ने पढ़ाई की है.'' नीतीश कुमार ने इस दौरान छात्राओं को आगाह कराया कि वो दहेज प्रथा और बाल-विवाह से दूर रहें. उन्होंने छात्राओं को जागरुक रहने को कहा. आखिर में मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''वो जब तक गद्दी पर हैं, तब तक बिहार में लड़कियों को आगे बढ़ाने का काम वो करते रहेंगे.''
महिला से ही बढ़ता है परिवार: उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा बहुत ही खराब चीज है और महिला से ही परिवार बढ़ता है. ऐसे में किसी महिला से शादी के लिए उसके परिवार से दहेज लेना बहुत बड़ा पाप है. उन्होंने कहा कि अगर लड़का-लड़का शादी कर लेगा तो कोई पैदा होगा क्या. बच्चे पैदा करने के लिए स्त्री का होना बहुत जरूरी है. स्त्री से ही परिवार बढ़ता है और उन्होंने पहले से ही घोषणा कर रखा है कि जिस शादी में कार्ड पर घोषणा होगा कि दहेज नहीं लिया गया है, वहीं वह और उनके लोग शामिल होंगे.
जब तक रहेंगे विकास के लिए ही काम करेंगे: इसके साथ ही कॉलेज की तरफ से साइंस ब्लॉक जिसमें ज्ञान के पढ़ाई के सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हो और ऑडिटोरियम की डिमांड की गई जिस पर उन्होंने मंच पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस पर ध्यान दिया जाए और इस दिशा में आगे काम किया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह जब तक रहेंगे विकास के लिए ही काम करेंगे और करते रहेंगे.
31.8 करोड़ की लागत से बना हॉस्टल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मगध महिला कॉलेज के 504 बेड के जी प्लस 7 की तर्ज पर बने महिमा छात्रावास का उद्घाटन किया. यह छात्रावास राज्य के सरकारी कॉलेजों में अब तक का सबसे बड़ा छात्रावास है. इसे बनाने में 31.8 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यीशु हॉस्टल में दो साउंडप्रूफ सेमिनार हॉल, एक मल्टीमीडिया लैब जिसमें रिकॉर्डिंग स्टूडियो के सेटअप के साथ-साथ प्रीफैब लैब भी है. इस छात्रावास के हर फ्लोर पर अट्ठारह कमरे 16 वॉशरूम और 12 स्नानघर हैं. एक कमरे में तीन छात्राओं के रहने की व्यवस्था है. इसके साथ ही हॉस्टल में जिम, इनडोर गेम्स जैसे टेबल टेनिस, कैरम की भी सुविधा है. इस हॉस्टल में डाइनिंग हॉल, कॉफी शॉप और कैंटीन भी उपलब्ध है. साथ ही प्रत्येक फ्लोर पर एक कॉमन रूम और वाशिंग मशीन भी उपलब्ध किया गया है.
ये भी पढ़ें: बोले CM नतीश- 'मेरे क्लास में एक भी लड़की नहीं थी, बड़ा खराब लगता था'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP