ETV Bharat / city

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद BJP विधायक हैं नाराज? सीएम नीतीश ने दिया जवाब

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार एनडीए के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है. दरअसल कैबिनेट विस्तार के नेताओं की नाराजगी का दौर शुरू हो गया है. जिस नेताओं को या एनडीए के सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली उनकी नाराजगी अब सामने आ रही है. देखें पूरी रिपोर्ट

cm nitish kumar
cm nitish kumar
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Feb 11, 2021, 2:23 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि आज वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया से बात की.

दरअसल, बिहार में पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 'नाराजगी' के स्वर घटक दलों के साथ-साथ बीजेपी और जेडीयू में उभरने लगे हैं. ऐसे में तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दल इस नाराजगी को और हवा देंगे.

पीएम मोदी से मुलाकात के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना ही था, उसी को लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले हम दिल्ली आए थे. अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है. वहीं, जब मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कि वह तो हो ही गया है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. 19 फरवरी से बिहार का बजट सत्र शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण में भोजपुरी तड़का, 'न खेलब, न खेले देम, खेलवे बिगाड़ब'

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई लोग हैं नाराज?
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद कई नेता नाराज है, खासकर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्रिमंडल विस्तार पर नाराजगी जताई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी यह सब तय करती है. किसी को अच्छा नहीं लगता है तो वह उनकी निजी बात है.

  • In each party, members decide candidates in their alliance. Someone else cannot take a call on the matter. As per the individual decisions of parties, oaths were taken yesterday. If someone does not like it, it is their personal choice: Bihar Chief Minister Nitish Kumar https://t.co/NfdICfXdN9 pic.twitter.com/Y473icc2t8

    — ANI (@ANI) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?
बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार में 17 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी. इसके बाद बीजेपी के बाढ़ से विधायक और वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने नाराजगी जताते हुए सवर्णो की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दागियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का आरोप लगा दिया था.

''जातिगत संतुलन का ध्यान नहीं रखा गया है. खासकर उच्च जाति के लोगों को पूरी तरह इग्नोर किया गया है. जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है, उनके पास अनुभव नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार में साउथ बिहार को पूरी तरह इग्नोर किया गया?'' - ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बीजेपी विधायक

इसके बाद से ही इसके कयास लगाए जाने लगे थे जेडीयू में भी देर-सबेर नाराजगी उभर कर सामने आएगी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जेडीयू में आए जमां खान को भी मंत्री बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि इसे लेकर जदयू में नाराजगी है. इस बीच, जेडीयू के एक विधायक ने गुरुवार को नाराजगी जाहिर कर ही दी.

जेडीयू विधायक भी हैं नाराज
गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. मंडल ने बताया कि आलाकमान से आश्वासन मिला था कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. "मैं मंत्री पद नहीं मिलने पर आश्चर्यचकित हूं." उन्होंने हालांकि नाराजगी की बात से इनकार किया. उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे.

"पूरे बिहार में जाति का सबसे मजबूत नेता हूं. मेरी दावेदारी अन्य सभी विधायकों से ज्यादा मजबूत है. मंत्री बनने को लेकर आश्वस्त था. लेकिन, मुझमें ही कोई कमी रह गई होगी, तभी तो नहीं बनाया." - नरेंद्र कुमार नीरज, जेडीयू विधायक

इधर, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी के किसी के नाम नहीं रहने पर नाराज बताए जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते है.

ये भी पढ़ें- ज्ञानू के नाराजगी पर बोले संजय जायसवाल- सभी को खुश रखना संभव नहीं

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल गुरुवार को कहते हैं कि सभी लोगों को मंत्री बनने की इच्छा होती है, लेकिन कुछ ही लोग मंत्री बनते हैं. विधायक ज्ञानू की नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह परिवार का मामला है, इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. मिलकर सबकुछ ठीक कर लिया जाएगा.

फिलहाल, इस नाराजगी को लेकर विपक्ष वेट और वॉच की स्थिति में है. विपक्ष के नेता अभी इस मसले पर ज्यादा कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

नई दिल्ली/ पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि आज वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया से बात की.

दरअसल, बिहार में पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 'नाराजगी' के स्वर घटक दलों के साथ-साथ बीजेपी और जेडीयू में उभरने लगे हैं. ऐसे में तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दल इस नाराजगी को और हवा देंगे.

पीएम मोदी से मुलाकात के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना ही था, उसी को लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले हम दिल्ली आए थे. अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है. वहीं, जब मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कि वह तो हो ही गया है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. 19 फरवरी से बिहार का बजट सत्र शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण में भोजपुरी तड़का, 'न खेलब, न खेले देम, खेलवे बिगाड़ब'

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई लोग हैं नाराज?
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद कई नेता नाराज है, खासकर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्रिमंडल विस्तार पर नाराजगी जताई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी यह सब तय करती है. किसी को अच्छा नहीं लगता है तो वह उनकी निजी बात है.

  • In each party, members decide candidates in their alliance. Someone else cannot take a call on the matter. As per the individual decisions of parties, oaths were taken yesterday. If someone does not like it, it is their personal choice: Bihar Chief Minister Nitish Kumar https://t.co/NfdICfXdN9 pic.twitter.com/Y473icc2t8

    — ANI (@ANI) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?
बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार में 17 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी. इसके बाद बीजेपी के बाढ़ से विधायक और वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने नाराजगी जताते हुए सवर्णो की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दागियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का आरोप लगा दिया था.

''जातिगत संतुलन का ध्यान नहीं रखा गया है. खासकर उच्च जाति के लोगों को पूरी तरह इग्नोर किया गया है. जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है, उनके पास अनुभव नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार में साउथ बिहार को पूरी तरह इग्नोर किया गया?'' - ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बीजेपी विधायक

इसके बाद से ही इसके कयास लगाए जाने लगे थे जेडीयू में भी देर-सबेर नाराजगी उभर कर सामने आएगी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जेडीयू में आए जमां खान को भी मंत्री बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि इसे लेकर जदयू में नाराजगी है. इस बीच, जेडीयू के एक विधायक ने गुरुवार को नाराजगी जाहिर कर ही दी.

जेडीयू विधायक भी हैं नाराज
गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. मंडल ने बताया कि आलाकमान से आश्वासन मिला था कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. "मैं मंत्री पद नहीं मिलने पर आश्चर्यचकित हूं." उन्होंने हालांकि नाराजगी की बात से इनकार किया. उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे.

"पूरे बिहार में जाति का सबसे मजबूत नेता हूं. मेरी दावेदारी अन्य सभी विधायकों से ज्यादा मजबूत है. मंत्री बनने को लेकर आश्वस्त था. लेकिन, मुझमें ही कोई कमी रह गई होगी, तभी तो नहीं बनाया." - नरेंद्र कुमार नीरज, जेडीयू विधायक

इधर, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी के किसी के नाम नहीं रहने पर नाराज बताए जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते है.

ये भी पढ़ें- ज्ञानू के नाराजगी पर बोले संजय जायसवाल- सभी को खुश रखना संभव नहीं

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल गुरुवार को कहते हैं कि सभी लोगों को मंत्री बनने की इच्छा होती है, लेकिन कुछ ही लोग मंत्री बनते हैं. विधायक ज्ञानू की नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह परिवार का मामला है, इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. मिलकर सबकुछ ठीक कर लिया जाएगा.

फिलहाल, इस नाराजगी को लेकर विपक्ष वेट और वॉच की स्थिति में है. विपक्ष के नेता अभी इस मसले पर ज्यादा कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.