मुजफ्फरपुर: जिले के पारू प्रखंड स्थित फतेहाबाद गांव के बेहद साधारण परिवार में जन्मी 24 वर्षीय शिवांगी स्वरुप ने ना सिर्फ अपने घर-परिवार और बिहार का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया. उन्होंने नौसेना की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया. हर क्षेत्र में दमखम दिखाने के बाद बिहार की इन बेटियों ने आसमान पर भी अपने हुनर और काबिलियत का परचम बुलंद किया. साल 2019 बिहार की बेटियों के नाम रहा.
शिवांगी ने 2 दिसंबर को ज्वाइन की ऑपरेशनल ड्यूटी
बिहार की बेटी शिवांगी नौसेना में सफेद डोर्नियर 228 ट्विन टरबोप्रोप विमान उड़ाती हैं. केरल में 2 दिसंबर को उन्होंने ऑपरेशनल ड्यूटी भी ज्वाइन की. ज्वाइनिंग के समय आत्मविश्वाश से लबरेज शिवांगी ने कहा था कि वे लंबे वक्त से इस लम्हे का इंतजार कर रही थी. यह एक शानदार एहसास है. उन्होंने कहा था घबराएं नहीं सपनों का पीछा करें
परिवार और गांव वाले है गौरवांवित
बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत लिए शिवांगी ने अहम मुकाम हासिल कर दिखाया है. हमेशा लीक से अलग हटकर सभी कामों को चुनौती की तरह लेने वाली बिहार की इस बेटी ने अपने परिवार को गौरवांवित किया. पिता कहते हैं कि पहले ही जानता था बेटी कुछ कर दिखाएगी. इसिलिए हमेशा उसका साथ दिया. बेटी की आशातीत सफलता से खुश मां ने बेटा-बेटी में फर्क करने वालों की सीख भी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी मां अपनी बेटी को किसी काम के लिए ना रोके. बेटियां बेटों से भी आगे जाएंगी.
शिवांगी ने बिहार को पूरे देश के आगे लाकर खड़ा किया
मुजफ्फरपुर की शिवांगी ने बिहार को पूरे देश के आगे लाकर खड़ा किया. वो बिहार कई बार जिसे लोग छोटा शहर कहकर उपेक्षित करते है, शिवांगी ने साबित किया कि सपने छोटा या बड़ा शहर नहीं देखते. अगर मेहनत, लगन और हिम्मत सच्ची हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.