ETV Bharat / city

बिहार की बेटी शिवांगी स्वरुप ने बढ़ाया देश का मान, नेवी में बनी पहली महिला पायलट

बिहार की बेटी शिवांगी नौसेना में सफेद डोर्नियर 228 ट्विन टरबोप्रोप विमान उड़ाती हैं. केरल में 2 दिसंबर को उन्होंने ऑपरेशनल ड्यूटी भी ज्वाइन की. ज्वाइनिंग के समय आत्मविश्वास से लबरेज शिवांगी ने कहा था कि वे लंबे वक्त से इस लम्हे का इंतजार कर रही थी

शिवांगी स्वरुप
शिवांगी स्वरुप
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 6:37 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 4:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के पारू प्रखंड स्थित फतेहाबाद गांव के बेहद साधारण परिवार में जन्मी 24 वर्षीय शिवांगी स्वरुप ने ना सिर्फ अपने घर-परिवार और बिहार का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया. उन्होंने नौसेना की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया. हर क्षेत्र में दमखम दिखाने के बाद बिहार की इन बेटियों ने आसमान पर भी अपने हुनर और काबिलियत का परचम बुलंद किया. साल 2019 बिहार की बेटियों के नाम रहा.

शिवांगी ने 2 दिसंबर को ज्वाइन की ऑपरेशनल ड्यूटी
बिहार की बेटी शिवांगी नौसेना में सफेद डोर्नियर 228 ट्विन टरबोप्रोप विमान उड़ाती हैं. केरल में 2 दिसंबर को उन्होंने ऑपरेशनल ड्यूटी भी ज्वाइन की. ज्वाइनिंग के समय आत्मविश्वाश से लबरेज शिवांगी ने कहा था कि वे लंबे वक्त से इस लम्हे का इंतजार कर रही थी. यह एक शानदार एहसास है. उन्होंने कहा था घबराएं नहीं सपनों का पीछा करें

shivangi swaroop
शिवांगी को बैच पहनाते अधिकारी

परिवार और गांव वाले है गौरवांवित
बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत लिए शिवांगी ने अहम मुकाम हासिल कर दिखाया है. हमेशा लीक से अलग हटकर सभी कामों को चुनौती की तरह लेने वाली बिहार की इस बेटी ने अपने परिवार को गौरवांवित किया. पिता कहते हैं कि पहले ही जानता था बेटी कुछ कर दिखाएगी. इसिलिए हमेशा उसका साथ दिया. बेटी की आशातीत सफलता से खुश मां ने बेटा-बेटी में फर्क करने वालों की सीख भी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी मां अपनी बेटी को किसी काम के लिए ना रोके. बेटियां बेटों से भी आगे जाएंगी.

नेवी में बनी पहली महिला पायलट शिवांगी स्वरुप पर ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

शिवांगी ने बिहार को पूरे देश के आगे लाकर खड़ा किया
मुजफ्फरपुर की शिवांगी ने बिहार को पूरे देश के आगे लाकर खड़ा किया. वो बिहार कई बार जिसे लोग छोटा शहर कहकर उपेक्षित करते है, शिवांगी ने साबित किया कि सपने छोटा या बड़ा शहर नहीं देखते. अगर मेहनत, लगन और हिम्मत सच्ची हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

shivangi swaroop
बेटी शिवांगी को चूमती मां

मुजफ्फरपुर: जिले के पारू प्रखंड स्थित फतेहाबाद गांव के बेहद साधारण परिवार में जन्मी 24 वर्षीय शिवांगी स्वरुप ने ना सिर्फ अपने घर-परिवार और बिहार का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया. उन्होंने नौसेना की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया. हर क्षेत्र में दमखम दिखाने के बाद बिहार की इन बेटियों ने आसमान पर भी अपने हुनर और काबिलियत का परचम बुलंद किया. साल 2019 बिहार की बेटियों के नाम रहा.

शिवांगी ने 2 दिसंबर को ज्वाइन की ऑपरेशनल ड्यूटी
बिहार की बेटी शिवांगी नौसेना में सफेद डोर्नियर 228 ट्विन टरबोप्रोप विमान उड़ाती हैं. केरल में 2 दिसंबर को उन्होंने ऑपरेशनल ड्यूटी भी ज्वाइन की. ज्वाइनिंग के समय आत्मविश्वाश से लबरेज शिवांगी ने कहा था कि वे लंबे वक्त से इस लम्हे का इंतजार कर रही थी. यह एक शानदार एहसास है. उन्होंने कहा था घबराएं नहीं सपनों का पीछा करें

shivangi swaroop
शिवांगी को बैच पहनाते अधिकारी

परिवार और गांव वाले है गौरवांवित
बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत लिए शिवांगी ने अहम मुकाम हासिल कर दिखाया है. हमेशा लीक से अलग हटकर सभी कामों को चुनौती की तरह लेने वाली बिहार की इस बेटी ने अपने परिवार को गौरवांवित किया. पिता कहते हैं कि पहले ही जानता था बेटी कुछ कर दिखाएगी. इसिलिए हमेशा उसका साथ दिया. बेटी की आशातीत सफलता से खुश मां ने बेटा-बेटी में फर्क करने वालों की सीख भी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी मां अपनी बेटी को किसी काम के लिए ना रोके. बेटियां बेटों से भी आगे जाएंगी.

नेवी में बनी पहली महिला पायलट शिवांगी स्वरुप पर ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

शिवांगी ने बिहार को पूरे देश के आगे लाकर खड़ा किया
मुजफ्फरपुर की शिवांगी ने बिहार को पूरे देश के आगे लाकर खड़ा किया. वो बिहार कई बार जिसे लोग छोटा शहर कहकर उपेक्षित करते है, शिवांगी ने साबित किया कि सपने छोटा या बड़ा शहर नहीं देखते. अगर मेहनत, लगन और हिम्मत सच्ची हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

shivangi swaroop
बेटी शिवांगी को चूमती मां
Intro:वर्ष 2019 मुजफ्फरपुर के लिए गौरवशाली रहा ,जिले के फतेहाबाद गांव की बेटी नेवी की प्रथम महिला पायलट बनने का खिताब हासिल किया ।


Body:वर्ष 2018 जिले के लिए गौरवशाली रहा , दरसअल मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के फतेहाबाद गांव में जन्मी 24 वर्षीय बेटी शिवांगी देश के प्रथम नेवी पायलट बनी । शिवांगी की माँ गृहणी है और पिता गांव के स्कूल में शिक्षक है । शिवांगी बचपन में ही पायलट बनने की तमन्ना पाल रखी थी ।शिवांगी के पिता हरि भूषण सिंह बताते हैं कि शिवांगी गांव में जन्मी शिवांगी को कुछ नया करने की बचपन से ही तमन्ना था । लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं किया था कि देश के नेवी प्रथम महिला पायलट बनेगी । उन्होंने कहा कि हर बाप को अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए । बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं है । सिर्फ कुछ करने की हौसला होना चाहिए । वही माँ कुमारी प्रियंका ने बताया कि बेटियों को कम नहीं समझना चाहिए हर बेटी में कुछ करने की तमन्ना होती है । शिवांगी के सफलता को लेकर ग्रामीण भी प्रफुलित है । ग्रामीण बताते हैं की वर्ष 2019 शिवांगी को लेकर इतिहास में दर्ज हुआ ।
बाइट हरि भूषण प्रसाद सिंह पिता ।
बाइट कुमारी प्रियंका ।
बाइट प्रमोद कुमार ग्रामीण ।


Conclusion:शिवांगी गांव ही नही बिहार का नाम रौशन की है । वर्ष 2019 मुजफ्फरपुर के इतिहास में शिवांगी का नाम दर्ज होगा । शिवांगी को लेकर जिला को बड़ी उपलब्धि हासिल हुआ । जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा पारू प्रखंड के फतेहाबाद गांव के लिए नेवी के प्रथम महिला पायलट बनान शिवांगी के ग्रामीणों के लिए गर्व की बात है ।
Last Updated : Dec 29, 2019, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.