मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुत्तों का आतंक (dog terror in muzaffarpur) इस हद बढ़ गया है कि एक बच्ची की जान चली गई. शनिवार को आवारा कुत्तों ने मां के सामने बच्ची को चीर-फाड़ डाला. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना शहर के मिठनपुरा की है. शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली में तीन साल की मासूम एंजल कुमारी दुकान से बिस्कुट लाने गई थी. पीछे से मां भी आ रही थी. इसी दौरान दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची की गर्दन, सीने और पेट में काटकर गहरा जख्म कर डाला. मजदूरों ने कुत्तों को डंडे से मारकर भगाया. जिसके बाद उसकी मां उसे अस्पताल लेकर गई.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में एक व्यक्ति को पागल कुत्ते ने काटा, ग्रामीणों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला
बिस्कुट लेने निकली थी बच्चीः शहर के मिठनपुरा के शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली में मासूम एंजल कुमारी कुत्तों के आतंक का शिकार हो गई. एंजल की मां रीतू कुमारी मोहल्ले के ही घरों में काम कर गुजर बसर करती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची पांच रुपये लेकर गली की दुकान से बिस्कुट लाने गई थी. पीछे से मां भी आ रही थी. इस दौरान दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची की गर्दन, सीने और पेट में काटकर गहरा जख्म कर डाला. बेटी को बचाने के लिए मां दौड़कर उसके पास पहुंची, लेकिन गर्दन दबोचे कुत्ते ने बच्ची को नहीं छोड़ा.
बच्ची को बचाने में मां भी हुई घायलः बच्ची को बचाने के लिए मां कुत्ते से जूझती रही. इस दौरान वह भी जख्मी हो गई. आवारा कुत्तों से जब रीतू अपनी बच्ची को बचाने का प्रयास कर रही थी, उसी दौरान काम पर निकले कुछ मजदूरों की नजर पड़ी. मजदूरों ने कुत्ते को डंडे से मारकर भगाया. खून से लथपथ बच्ची को मां गोद में लेकर घर भागी. परिजन पहले जूरनछपरा में एक निजी अस्पताल में ले गए. बच्ची की गंभीर हालत देखकर डाॅक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान मासूम एंजल की मौत हो गई.
एंजल मां-बाप की इकलौती संतान थीः एंजल रीतू की इकलौती संतान थी. इससे पहले एक पुत्र ने जन्म लिया था, जिसकी जन्म के बाद ही मृत्यु हो गई थी. मृत बच्ची के पिता आनंद महतो कोलकाता में गाड़ी चलाते हैं. उनके आने के इंतजार में शव की अंत्येष्टि नहीं की गई है. आनंद महतो का परिवार मूल रूप से सकरा थाना के बाजितपुर सुंदरपुर गांव का निवासी है. रीतू बच्ची के साथ शिवशंकर पथ में किराये के मकान में रहती थी. उसी मकान में रीतू की बहन और बहनोई मनोज महतो भी कमरा लेकर रहते हैं. रीतू का मायका मिठनपुरा थाना के रामबाग में है. बच्ची की दर्दनाक मौत से सभी सदमें हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार के इस जिले में कुत्तों का आतंक, महिला को किया लहूलुहान