दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान बैंको में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की. उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बैंक की शाखाओं में भीड़ को नियंत्रित करने कुछ जरुरी दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि बैंक के अंदर भीड़ कम करने के लिए गेट के आगे टेंट एवं बैरिकेडिंग लगाकर ग्राहकों को 1 मीटर की दूरी पर गोल घेरे में खड़े रहने के कहा जाए. बैंक ग्राहकों को टोकन जारी करें और अनाउंसमेंट करते हुए राशि की निकासी या राशि जमा लें.
कृषि समस्याओं के समाधान हेतु जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
डीएम ने कहा की लॉक डाउन के दौरान जिले के किसानों की समस्या के समाधान के लिए जिला कृषि कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 06272- 240514 जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहेगा. हेल्पलाइन सेंटर को सुचारू रूप से संचालन के लिए पदाधिकारी और कर्मी को नियुक्त कर दिया गया है. ये कर्मी किसानों के कॉल अटेंड कर उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे.
तारडीह पंचायत के पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द
खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर तारडीह पंचायत के पीडीएस डीलर अमीरचंद चौधरी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पीएचएच और अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को अप्रैल महीने का नियमित मूल्य तय कीमतों से ज्यादा लिया जा रहा था. खाद्यान्न के वितरण में लाभार्थियों से 65 रूपया के जगह पर 81 रूपया लिया जा रहा है. इसके बाद डीएम ने क्षेत्रीय पदाधिकारी से इसकी जांच कराई और जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद उस डीलर की राशि को रद्द कर दिया गया है.