बेगूसराय: नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह को नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट-2 में मंत्रालय में जगह मिल गई है. इसको लेकर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता होली और दीवाली एक साथ मना रहे हैं. गिरिराज सिंह के शानदार जीत के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में गिरिराज सिंह के शामिल किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया.
एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाया जश्न
इससे पहले कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काली स्थान आ कर पूजा अर्चना की और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की. बेगूसराय के लोगों ने कहा कि 3 दशक के बाद इस धरती से विराट जीत के साथ संसद पहुंचे गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल में जगह देना बेगूसराय के लिए गौरव की बात है.
अब तक गिरिराज सिंह का राजनीतिक सफर
- गिरिराज सिंह साल 2002 से लेकर मई 2014 तक विधान पार्षद रहे.
- मई 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए नवादा से गिरिराज सिंह सांसद बने.
- गिरिराज 2008-10 तक बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री रहे.
- 2010-13 से पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री भी रहे.
- 9 नवम्बर 2014 से तीन सितम्बर 2017 तक गिरिराज सिंह केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु मध्यम राज्यमंत्री भी रहे.
- इसके बाद 4 सितम्बर 2017 से सूक्ष्म एवं लघु मध्यम राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी बनाए गए.
- 30 मई को एक फिर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ.
कृष्णा शाही के बाद मंत्री बने गिरिराज
बता दें कि गिरिराज सिंह से पहले कृष्णा शाही राजीव गांधी की सरकार में केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री बनाई गईं थी. वे राजीव गांधी के मंत्रीमंडल में कुछ समय तक जल संसाधन मंत्री भी रहीं. वे दहेज उन्मूलन समिति की भी सदस्य रहीं. इसके अलावा भी वे कई समितियों की सदस्य रहीं. कृष्णा शाही के बाद ये पहला मौका है जब बेगूसराय के सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.