नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए मछली पालन के लिए नई सबवेंशन स्कीम की घोषणा की. पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत रियायती स्कीम आएगी. इसके लिए 6000 करोड़ रुपये का ऐलान हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा. ग्रामीण भारत में कृषि स्टार्टअप्स बनाने पर सरकार का जोर, मिलेट्स के लिए भारत को वैश्विक हब बनाने पर जोर दे रही है.
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा पोषण, फूड सिक्योरिटी और किसानों के हितों को ध्यान दिया जाएगा. भारत में मिलेट्स के कई प्रकारों की खेती होती है. इसमें ज्वार, बाजरा, रामदाना आदि शामिल है. जिसे श्रीअन्ना भी कहते हैं. भारत सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है.
वित्त मंत्री ने कहा है कि नए बजट में एग्रीकल्चर क्रेडिट टार्गेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. इसके साथ ही PM आवास योजना के लिए फंड 66% बढ़ाया गया. जिससे अब 79 हजार करोड़ का फंड दिया जाएगा.