नई दिल्ली: आज सुबह रिलायंस की तरफ बयान जारी कर बताया गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन गई है. इसके बाद रिलायंस के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 6.48 फीसदी की तेजी के साथ 1,763.20 पर बंद हुआ. शेयर में 107.10 रुपये से अधिक की तेजी देखने को मिली.
शेयर बाजार के गिरावट में भी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले तीन महीने में शेयर ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. रिलायंस के शेयर ने सिर्फ जून महीने में ही 20 प्रतिशत से ऊपर का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- कर्ज मुक्त हुई रिलांयस कंपनी, 58 दिन में जुटाए 1.68 लाख करोड़ रुपये
तीन महीने में पैसा डबल होने का गणित
दरअसल 23 मार्च 2020 को शेयर 52 हफ्ते निम्नस्तर 867.43 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं आज यानि 19 जून 2020 को यह 1,763.20 पर बंद हुआ. यानी 3 महीने से भी कम समय में शेयर में दोगुनी तेजी आई है. यानि अगर आपने 23 मार्च को 867.43 के भाव पर रिलायंस के शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो वह आज दो लाख रुपये हो जाते.
रिलायंस ने कब कितना दिया रिटर्न
- जनवरी 2020: -6.76 प्रतिशत
- फरवरी 2020: -5.88 प्रतिशत
- मार्च 2020: -16.17 प्रतिशत
- अप्रैल 2020: 31.63 प्रतिशत
- मई 2020: 0.84 प्रतिशत
- जून 2020: 20.39 प्रतिशत (19 जून तक)
रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ें
- 52 हफ्ते का उच्च स्तर: 1788.80 रुपये
- 52 हफ्ते का निम्न स्तर: 875.65 रुपये
- बाजार पूंजीकरण: 11.14 लाख करोड़ रुपये
- पीई रेशियो: 26.11
बेहतरीन सौदों के बाद निचले स्तर से 100 प्रतिशत चढ़ा रिलायंस का शेयर
कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रिलायंस भी इससे अछूता नहीं था. रिलायंस ने 20 जनवरी 2020 को अपना सर्वकालिक स्तर 1,617.80 बनाया था. वहीं, कोरोना के प्रकोप के बाद इसने 23 मार्च 2020 को अपना 52 हफ्ते का निम्न स्तर 875.65 को छूआ. इस तारीख तक रिलायंस अपने उच्चस्तर से लगभग 42.89 प्रतिशत नीचे फिसल चुका था. जिससे रिलायंस का बाजार पूंजीकरण दस लाख करोड़ से घटकर छह लाख करोड़ के नीचे आ गया.
रिलायंस के लिए अप्रैल महीना काफी अच्छा साबित हुआ. इस महीने रिलायंस ने लगभग 31.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया.
एक के बाद एक 12 बड़ें निवेश आने के बाद रिलांयस का शेयर में उछाल आता गया. जिसके बाद 19 जून को रिलांयस के शेयर ने 1788.80 का उच्चतम स्तर को छूआ.
अगर 23 मार्च के निम्न स्तर से देखा जाए तो रिलायंस का शेयर 867.43 से बढ़कर 19 जून को 1763.20 पर बंद हुआ जो कि 100 प्रतिशत से भी ऊपर है. इसके साथ ही रिलायंस का बाजार पूंजीकरण रिकार्ड 11 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.
कर्ज मुक्त कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो महीनों में राइट्स इश्यू और वैश्विक निवेशकों से रिकॉर्ड 1.69 लाख करोड़ रुपये जुटाने के बाद कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई है.
पिछले 58 दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वैश्विक प्रौद्योगिकी निवेशकों से 1.15 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने यह राशि अपने जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचकर जुटायी है. वहीं 53,124.20 करोड़ रुपये उसने राइट्स इश्यू जारी करके जुटाए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल ईंधन विपणन कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन की बीपी को 7,000 करोड़ रुपये में बेचने और हाल में हासिल निवेश से कंपनी ने कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटायी है.
डिस्कलेमर: ईटीवी भारत पाठकों को किसी भी निवेश करने से पहले एक योग्य सलाहकार से परामर्श करने की सलाह देता है.
यदि आपके पास व्यक्तिगत वित्त से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो हम एक विशेषज्ञ द्वारा उत्तर देने की कोशिश करेंगे. पूरी जानकारी के साथ businessdesk@etvbharat.com पर हमसे संपर्क करें.