औद्योगिक उत्पादन जुलाई में 4.3 प्रतिशत रही - IIP
बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापी जाने वाली औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर एक साल पहले जुलाई में 6.5 प्रतिशत रही थी.
नई दिल्ली: विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि कमजोर पड़कर 4.3 प्रतिशत रह गयी.
बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापी जाने वाली औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर एक साल पहले जुलाई में 6.5 प्रतिशत रही थी.
ये भी पढ़ें- अगस्त में 3.21 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर, देखें आंकड़े
आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र में नरमी देखी गयी. जुलाई महीने में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 4.2 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
बिजली उत्पादन में आलोच्य महीने में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि एक साल पहले जुलाई महीने में यह 6.6 प्रतिशत थी.
हालांकि, खनन क्षेत्र की वृद्धि दर इस साल जुलाई में बढ़कर 4.9 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 3.4 प्रतिशत रही थी.
औद्योगिक वृद्धि दर जुलाई में 4.3 प्रतिशत रही
नई दिल्ली: विनिर्माण क्षेत्र की गति सुस्त रहने की वजह से इस साल मार्च में औद्योगिक वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रहा. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.
पिछले वर्ष की इसी अवधि की अप्रैल-जुलाई 2019 की अवधी में यह 3.3 प्रतिशत पर थी.
ये भी पढ़ें-
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई, 2018 में औद्योगिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत थी. विनिर्माण, खनन और बिजली जैसे तमाम उद्योगों के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर औद्योगिक वृद्धि की गणना की जाती है.
Conclusion: