पटना: महागठबंधन में चुनाव हारने के बाद मंथन का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि छोटे-छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने के कारण हमारी यह स्थिति हुई है.
'कांग्रेस को कम सीटें मिली'
हार के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने और प्रधानमंत्री पद के उमीदवार की घोषणा नहीं करने के कारण हमारी यह हार हुई है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि जिस तरह से सीटों का बंटवारा किया गया. उससे कांग्रेस को कम सीटें मिली.
कौकब कादरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना
कौकब कादरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दो जगहों से चुनाव लड़ने के कारण लोगों में हमारी विश्वसनीयता कम हुई. साथ ही पुराने कांग्रेसियों को गठबंधन के कारण सीट नहीं मिलने से वोटें कम आई और कार्यकर्ताओं में उत्साह कम हो गया. वहीं दूसरी तरफ नए नए बने सहयोगी पार्टियों को औकात से ज्यादा सीट दे दिया गया जिसके कारण महागठबंधन की यह हाल हुई है.
'पार्टी में सहयोग की कमी बनी हार का कारण'
कौकब कादरी ने कहा कि कुछ एअरलिफ्ट लोगों को चुनाव लड़ने और उनकी पार्टी में सहयोग की कमी कारण भी हम लोग पीछे हो गए. महागठबंधन के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक बात पर सहमत होना चाहिए कि जो लोग लोकसभा चुनाव साथ लड़े हैं वह अगर विधानसभा के साथ लड़ते हैं तो ही उन्हें साथ रखा जाए नहीं तो वोटरों में कन्फ्यूजन पैदा होता है
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
हार के बाद कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पहले सदानंद ने गठबंधन पर सवाल उठाए और आज कोकब कादरी ने सहयोगी दलों को औकात से ज्यादा सीट देने पर सवाल उठाये हैं.