ETV Bharat / briefs

कौकब कादरी बोले- छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने से हुई हार

लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद महागठबंधन पूरी तरह से बौखला गई है. पार्टी में मंथन का दौर जारी है. कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने हार का कारण छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीटें देना बताया है.

कौकब कादरी, कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस
author img

By

Published : May 25, 2019, 2:33 PM IST

पटना: महागठबंधन में चुनाव हारने के बाद मंथन का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि छोटे-छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने के कारण हमारी यह स्थिति हुई है.

'कांग्रेस को कम सीटें मिली'
हार के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने और प्रधानमंत्री पद के उमीदवार की घोषणा नहीं करने के कारण हमारी यह हार हुई है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि जिस तरह से सीटों का बंटवारा किया गया. उससे कांग्रेस को कम सीटें मिली.

कौकब कादरी, कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस

कौकब कादरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना
कौकब कादरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दो जगहों से चुनाव लड़ने के कारण लोगों में हमारी विश्वसनीयता कम हुई. साथ ही पुराने कांग्रेसियों को गठबंधन के कारण सीट नहीं मिलने से वोटें कम आई और कार्यकर्ताओं में उत्साह कम हो गया. वहीं दूसरी तरफ नए नए बने सहयोगी पार्टियों को औकात से ज्यादा सीट दे दिया गया जिसके कारण महागठबंधन की यह हाल हुई है.

'पार्टी में सहयोग की कमी बनी हार का कारण'
कौकब कादरी ने कहा कि कुछ एअरलिफ्ट लोगों को चुनाव लड़ने और उनकी पार्टी में सहयोग की कमी कारण भी हम लोग पीछे हो गए. महागठबंधन के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक बात पर सहमत होना चाहिए कि जो लोग लोकसभा चुनाव साथ लड़े हैं वह अगर विधानसभा के साथ लड़ते हैं तो ही उन्हें साथ रखा जाए नहीं तो वोटरों में कन्फ्यूजन पैदा होता है

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
हार के बाद कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पहले सदानंद ने गठबंधन पर सवाल उठाए और आज कोकब कादरी ने सहयोगी दलों को औकात से ज्यादा सीट देने पर सवाल उठाये हैं.

पटना: महागठबंधन में चुनाव हारने के बाद मंथन का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि छोटे-छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने के कारण हमारी यह स्थिति हुई है.

'कांग्रेस को कम सीटें मिली'
हार के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने और प्रधानमंत्री पद के उमीदवार की घोषणा नहीं करने के कारण हमारी यह हार हुई है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि जिस तरह से सीटों का बंटवारा किया गया. उससे कांग्रेस को कम सीटें मिली.

कौकब कादरी, कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस

कौकब कादरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना
कौकब कादरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दो जगहों से चुनाव लड़ने के कारण लोगों में हमारी विश्वसनीयता कम हुई. साथ ही पुराने कांग्रेसियों को गठबंधन के कारण सीट नहीं मिलने से वोटें कम आई और कार्यकर्ताओं में उत्साह कम हो गया. वहीं दूसरी तरफ नए नए बने सहयोगी पार्टियों को औकात से ज्यादा सीट दे दिया गया जिसके कारण महागठबंधन की यह हाल हुई है.

'पार्टी में सहयोग की कमी बनी हार का कारण'
कौकब कादरी ने कहा कि कुछ एअरलिफ्ट लोगों को चुनाव लड़ने और उनकी पार्टी में सहयोग की कमी कारण भी हम लोग पीछे हो गए. महागठबंधन के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक बात पर सहमत होना चाहिए कि जो लोग लोकसभा चुनाव साथ लड़े हैं वह अगर विधानसभा के साथ लड़ते हैं तो ही उन्हें साथ रखा जाए नहीं तो वोटरों में कन्फ्यूजन पैदा होता है

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
हार के बाद कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पहले सदानंद ने गठबंधन पर सवाल उठाए और आज कोकब कादरी ने सहयोगी दलों को औकात से ज्यादा सीट देने पर सवाल उठाये हैं.

Intro: महागठबंधन में चुनाव हारने के बाद मंथन का दौर जारी है इस बीच कांग्रेश ने कहा है कि छोटे-छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने के कारण हमारी यह स्थिति हुई है


Body: हार के बाद कांग्रेस आरोप लगाया है कि छोटे दलों को औकात से ज्यादा सीट देने और प्रधानमंत्री पद के उमीदवार का घोषणा नही करने के कारण हमारी यह हार हुई है कांग्रेस के पूर्ब कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी ने कहा कि जिस तरह से सीटों का बंटवारा किया गया और कांग्रेस को कम सीट दिया गया जिससे लोगों में गलतफहमी उत्पन्न हुई और हमारी कम सीट मिले गोकूप कादरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दो जगह से चुनाव लड़ने कारण लोगों में हमारी विश्वसनीयता कम हुई वही पुराने कांग्रेसियों को गठबंधन के कारण सीट नहीं मिलना और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने के कारण भी बोट कम आया और कार्यकर्ताओं में उत्साह कम हो गया वहीं दूसरी तरफ नए नए बने सहयोगी पार्टियां को औकात से ज्यादा सीट दे दिया गया जिसके कारण महागठबंधन की यह हाल हुई है कोकब कादरी ने कहा कि कुछ एअरलिफ्ट लोगों को चुनाव लड़ने और उनका पार्टी में सहयोग की कमी कारण भी हम लोग पीछे हो गए महागठबंधन के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक बात पर सहमत होना चाहिए कि जो लोग लोकसभा चुनाव साथ लड़े हैं वह अगर विधानसभा के साथ लड़ते हैं तो ही उन्हें साथ रखा जाए नहीं तो भोटर में कन्फ्यूजन पैदा होता हैउन्होने कहा कि चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस द्वारा कांग्रेस को फिर से बूथ लेवल से लेकर के पंचायत स्तर पर लोगों को पहले से ही तैयार रहने के लिए योजना बनाना होगा नहीं तो चुनाव के दिन अगर चुनाव लड़ने जाएंगे तो स्थिति यही होगी।




Conclusion: हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर कांग्रेसमें जारी है पहले सदानंद से ने गठबंधन पर ही सवाल उठाए और आज कोकब कादरी ने सहयोगी दलों को औकात से ज्यादा सीट देने पर सवाल उठा दिया अब देखना है कि लोकसभा के हार का सबक विधानसभा में लेता है कि नही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.