ETV Bharat / bharat

सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर - Patna girls case

पटना में एक सनकी युवक ने पांच मंजिला मकान की छत से दो लड़कियों को फेंक दिया. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण नगर कॉलोनी की है. एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक मौत से जूझ रही है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और कई गाड़ियों में आग लगा दी.

man throws two girls down from  5th floor of terrace in Patna
सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:40 AM IST

पटना : बिहार की राजधीन पटना में बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रामकृष्ण नगर कॉलोनी में पांच मंजिला एक मकान की छत से एक युवक ने गुरुवार की शाम 10 और 13 साल की दो लड़कियों को छत से फेंक दिया. इस घटना में एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस उपाधीक्षक पटना (सिटी) अमित शरण ने बताया कि आरोपी युवक विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, लेकिन उसने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि उसने ऐसा क्यों किया.

सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका

शरण ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है, उसने अपने को दरभंगा जिले का निवासी बताया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतक और जख्मी बच्ची सगी बहनें हैं जो स्थानीय बाजार समिति में काम करने वाले एक व्यक्ति की पुत्री हैं. शरण ने बताया कि बड़ी बहन की मौत हो गई और उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जख्मी उसकी छोटी बहन को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इन लड़कियों के पिता नंदलाल गुप्ता उक्त मकान में किराए पर रह रहे थे और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी हैं. इस मकान में एक छात्रावास है.

वहीं, लड़की की मौत की वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दो ऑटोरिक्शा में आग लगाने के साथ सड़क को जाम कर दिया. स्थिति को नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें बहादुरपुर थाना अध्यक्ष सनोवर खान सहित एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.

यह भी पढ़ें- दमन में नदी में डूबने से चार लड़कियों की मौत, एक को बचाया गया

पटना : बिहार की राजधीन पटना में बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रामकृष्ण नगर कॉलोनी में पांच मंजिला एक मकान की छत से एक युवक ने गुरुवार की शाम 10 और 13 साल की दो लड़कियों को छत से फेंक दिया. इस घटना में एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस उपाधीक्षक पटना (सिटी) अमित शरण ने बताया कि आरोपी युवक विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, लेकिन उसने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि उसने ऐसा क्यों किया.

सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका

शरण ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है, उसने अपने को दरभंगा जिले का निवासी बताया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतक और जख्मी बच्ची सगी बहनें हैं जो स्थानीय बाजार समिति में काम करने वाले एक व्यक्ति की पुत्री हैं. शरण ने बताया कि बड़ी बहन की मौत हो गई और उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जख्मी उसकी छोटी बहन को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इन लड़कियों के पिता नंदलाल गुप्ता उक्त मकान में किराए पर रह रहे थे और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी हैं. इस मकान में एक छात्रावास है.

वहीं, लड़की की मौत की वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दो ऑटोरिक्शा में आग लगाने के साथ सड़क को जाम कर दिया. स्थिति को नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें बहादुरपुर थाना अध्यक्ष सनोवर खान सहित एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.

यह भी पढ़ें- दमन में नदी में डूबने से चार लड़कियों की मौत, एक को बचाया गया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.