कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला स्थित गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. देहज की मांग पूरी न होने पर उसने अपनी ही पत्नी का दुष्कर्म करवा दिया. पति के चार साथियों ने बारी-बारी से विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
साथ ही पति ने पत्नी को तीन तलाक भी दे दिया. जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत को अनसुना कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रेम जाल में फंसाकर किया था निकाह
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि नाजिम पुत्र जब्बार ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ निकाह किया. शादी के बाद नाजिम अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने पिता के घर चली गई.
पढ़ें : यूपी के बुलंदशहर में 9 माह की बच्ची से हैवानियत
15 दिनों तक बंधक बनाकर करवाया रेप
आरोप है कि मांग पूरी न होने पर एक मई को घर पर बुलाकर बंधक बना लिया. इसके बाद नाजिम ने अपने दोस्त जुल्फिकार, जब्बार, साजिम, आमिर के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोप लगाया कि करीब 15 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ सभी लोग दुष्कर्म करते रहे. इसी दौरान पति ने तीन तलाक भी दे दिया.
पंचायत के दबाव में दोबारा किया निकाह
16 मई को किसी तरह पति की चंगुल से छूटकर अपने पिता के घर पहुंची. यहां पिता को आप बीती सुनाई. इसके बाद पंचायत में दबाव बनाने पर नाजिम ने दोबारा निकाह कर लिया. दोबारा निकाह करने के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहे.
पिता को मामले की जानकारी होने पर 20 जुलाई को पुलिस की मदद से पुत्री को पति के चंगुल से आजाद कराया. इससे नाराज होकर सभी लोगों ने पीड़िता के पिता को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया.
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
आरोप है कि जब पीड़िता ने गुरसहायगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने उसकी फरियाद को अनसुना कर दिया. गुरुवार को पीड़िता परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंची. पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.