पटना: इसे इत्तेफाक कहे या संयोग एक राजनैतिक दल से जुड़े तीन बाहुबली नेताओं के बेटे की असमय मृत्यु हो जाती है. तीनों नेता बिहार में रसूख रखते हैं. तीनों बाहुबल में अपने अपने क्षेत्र में बड़ा नाम रखते हैं. लेकिन, इन तीनों बाहुबली नेताओं के पुत्रों की मौत असमय हो जाती है.
पढ़ें- Hulas Pandey News: बाहुबली हुलास पांडे के 14 साल के बेटे ने की खुदकुशी
बाहुबली रामा सिंह के बेटे की मौत: 28 मई 2017 को यूपी के इलाहाबाद में लोजपा के तत्कालीन सांसद और बाहुबली नेता राम किशोर उर्फ रामा सिंह के बेटे राजीव कुमार सिंह उर्फ राहुल की मौत रोड एक्सीडेंट में हो जाती है. राहुल की उम्र उस समय 32 साल होती है और वह खुद अपनी होंडा सिटी कार चलाकर दिल्ली जा रहे थे.
रोड एक्सीडेंट में इकलौते बेटे की मौत: इलाहाबाद के सोरांव के पास तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुस गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में घायल राहुल की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. राहुल के पिता राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह बिहार के बाहुबली नेता माने जाते हैं. जब यह दुर्घटना हुई थी तो वह लोक जनशक्ति पार्टी से वैशाली लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे. राहुल रामा सिंह के इकलौते पुत्र थे.
बाहुबली सूरजभान सिंह के बेटे की मौत: 27 अक्टूबर 2018 को लोजपा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरज भान के बेटे की मौत भी रोड एक्सीडेंट में हो जाती है. सुरजभान सिंह के बड़े बेटे आशुतोष कुमार नोएडा में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. 27 अक्टूबर की रात आशुतोष अपनी क्रेटा गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी.
वीणा देवी ने खोया बड़ा बेटा: सूरजभान सिंह के तीन बेटों में से सबसे बड़े आशुतोष कुमार यूपी के शारदा यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे थे. आशुतोष कुमार की मां और सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी उस समय मुंगेर से सांसद थी. सांसद वीणा देवी और सूरजभान सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़े हुए थे. सूरजभान सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो स्व. रामविलास पासवान के खास थे.
बाहुबली हुलास पांडे के 14 साल के बेटे की मौत: बाहुबली लोजपा नेता हुलास पांडे के बेटे की शुक्रवार तड़के सुबह पटना में मौत हो गई. मौत किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया. प्रथम दृष्टया खबर यह आई के हुलास पांडे के नाबालिग बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. लेकिन, बाद में खबर यह आई कि उनके पुत्र बाथरूम में फिसल गए थे और उनके सिर में गहरी चोट आई जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
मौत पर सस्पेंस!: हालांकि यह जांच का विषय है कि उनकी मौत किन कारणों से हुई. हुलास पांडे लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़े हुए हैं. इनके भाई बाहुबली नेता सुनील पांडे भी अभी लोजपा में ही हैं. दोनों भाईयों का शाहाबाद क्षेत्र में बड़ा रसूख है. हुलास पांडे बालू कारोबार से जुड़े हुए हैं. यह एमएलसी भी रह चुके हैं. इनके भाई सुनील पांडे तीन बार विधायक रह चुके हैं. हुलास पांडे लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट से ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं.