ETV Bharat / bharat

शादी के लिए 20 साल तक परेशान रहे शख्स ने आखिर में किन्नर की मांग में भरा सिंदूर, जानिए क्या रही वजह - हमीरपुर में किन्नर की शादी

हमीरपुर में एक शख्स 20 साल तक अपनी शादी को लेकर काफी परेशान रहा. जब कहीं बात न बनी तो उसने एक किन्नर से शादी कर ली. यह शादी क्षेत्र में चर्चा की विषय बन गई.

हमीरपुर
हमीरपुर
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:31 PM IST

हमीरपुर में किन्नर से की शादी

हमीरपुर: जिले के सरीला क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब वाक्या हुआ. इस गांव के एक 48 वर्षीय शख्स ने अपनी शादी के लिए 20 साल कवायद की. आखिर में एक किन्नर को अपना जीवन साथी मानते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. मौके पर मौजूद पुरोहित ने विवाह का मंत्रोच्चारण किया. शाम को दावत हुई. डीजे में मिलने-जुलने वालों ने जमकर ठुमके लगाए. यह अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.

टोला खंगारन गांव निवासी नाथूराम सिंह के दो बेटे हैं. इनमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि 48 वर्षीय छोटा बेटा छत्रपाल सिंह अविवाहित है. छत्रपाल ने अपने विवाह के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन, सफलता नहीं मिली. थक-हारकर छत्रपाल ने शनिवार दोपहर गांव के सती माता मंदिर स्थान के निकट क्षेत्र की किल्लर बिल्लो रानी की मांग सिंदूर से भर दी. पास बैठे पुरोहित पं. ओमप्रकाश ने विवाह के मंत्रों का उच्चारण करना शुरू दिया. इस दौरान देखने वालों की भीड़ लगी रही. मांग भरने के बाद छत्रपाल और बिल्लो रानी ने एक मिट्टी के खंभे के फेरे भी लगाए.

इस अनोखी शादी की चर्चा पल भर में गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मजमा बढ़ गया. लोग छत्रपाल और किन्नर बिल्लो रानी को बधाइयां देने लगे. बिल्लो रानी ने पुरोहित के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. शाम को छत्रपाल के घर दावत हुई. इसमें उसके नाते-रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीण भी शामिल हुए. सभी ने डीजे की धुन पर खूब ठुमके भी लगाए.

यह भी पढ़ें: जानिए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का सरकार को लाभ होगा या नुकसान

हमीरपुर में किन्नर से की शादी

हमीरपुर: जिले के सरीला क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब वाक्या हुआ. इस गांव के एक 48 वर्षीय शख्स ने अपनी शादी के लिए 20 साल कवायद की. आखिर में एक किन्नर को अपना जीवन साथी मानते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. मौके पर मौजूद पुरोहित ने विवाह का मंत्रोच्चारण किया. शाम को दावत हुई. डीजे में मिलने-जुलने वालों ने जमकर ठुमके लगाए. यह अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.

टोला खंगारन गांव निवासी नाथूराम सिंह के दो बेटे हैं. इनमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि 48 वर्षीय छोटा बेटा छत्रपाल सिंह अविवाहित है. छत्रपाल ने अपने विवाह के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन, सफलता नहीं मिली. थक-हारकर छत्रपाल ने शनिवार दोपहर गांव के सती माता मंदिर स्थान के निकट क्षेत्र की किल्लर बिल्लो रानी की मांग सिंदूर से भर दी. पास बैठे पुरोहित पं. ओमप्रकाश ने विवाह के मंत्रों का उच्चारण करना शुरू दिया. इस दौरान देखने वालों की भीड़ लगी रही. मांग भरने के बाद छत्रपाल और बिल्लो रानी ने एक मिट्टी के खंभे के फेरे भी लगाए.

इस अनोखी शादी की चर्चा पल भर में गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मजमा बढ़ गया. लोग छत्रपाल और किन्नर बिल्लो रानी को बधाइयां देने लगे. बिल्लो रानी ने पुरोहित के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. शाम को छत्रपाल के घर दावत हुई. इसमें उसके नाते-रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीण भी शामिल हुए. सभी ने डीजे की धुन पर खूब ठुमके भी लगाए.

यह भी पढ़ें: जानिए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का सरकार को लाभ होगा या नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.