बक्सरः केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Choubey convoy Accident) एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. इस हादसे में उनके साथ चल रहे वाहन में सवार कोरान सराय थाने के चार पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ, जब केंद्रीय मंत्री बक्सर से पटना जा रहे थे. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री खुद सभी घायलों को लेकर डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का मौन व्रत, किसानों पर अत्याचार के खिलाफ खोला मोर्चा
पटना जा रहे थे केंद्रीय मंत्री: दरअसल, केंद्रीय मंत्री कोरानसराय-मठिला-नारायणपुर मार्ग से होते हुए पटना जा रहे थे. इसी दौरान सनकी पुल के पास रात तकरीबन साढ़े नौ बजे उनके कारकेड में चल रही कोरान सराय थाने की पुलिस गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी और वाहन चालक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त: जो पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. ठीक उसके पीछे-पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की इनोवा कार चल रही थी. कार के चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है. अश्विनी चौबे भी डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों के साथ साथ पुलिस वाहन चालक भी घायल है.
ट्वीट कर सांसद ने दी जानकारीः आपको बता दें कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर में बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों और रामचरितमानस के अपमान से दुखी होकर शुक्रवार से मौन व्रत पर थे. इसी सिलसिले में वो पिछले तीन दिनों से बक्सर में ही थे. हादसे की जानकारी केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि 'बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में काफिले में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों और चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं'