ETV Bharat / bharat

Amit shah Bihar Visit: 'तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही PM बनेंगे.. फिर नीतीश कभी तेजस्वी को CM नहीं बनाएंगे', शाह का दावा - Bihar News

नवादा में अमित शाह ने बिहार में 40 सीट पर जीत का दावा किया. साथ ही आरजेडी चीफ लालू यादव को सलाह दी कि गलतफहमी में नहीं रहें. नीतीश कुमार न पीएम बनेंगे और न ही आपके बेटे को सीएम बनाएंगे. इसके साथ ही शाह ने दावा किया कि 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. पढे़ं पूरी खबर..

Amit Shah addressed rally in Nawada
Amit Shah addressed rally in Nawada
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 4:38 PM IST

नवादा में अमित शाह की रैली

नवादा: बिहार के नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी स्वार्थी सरकार कभी नहीं देखी है. एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है. इसमें बिहार की जनता को पिस रही है. मैं लालू जी से भी एक बात कहने आया हूं. नीतीश जी को आप जानते हो, प्रधानमंत्री वो बनने से रहे. वहां जगह खाली नहीं है. अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनें तो नीतीश जी कभी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Violence : सासाराम-नालंदा में तैनात होंगी पैरा मिल्ट्री फोर्स, गृह मंत्री अमित शाह की राज्यपाल से चर्चा के बाद फैसला

बिहार में 40 सीट पर बीजेपी ही जीतेगी: अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना है. ऐसे में अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनें, तो लालू जी, नीतीश जी कभी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. ऐसे में आप भी गलतफहमी में हो और नीतीश जी भी गलतफहमी में हैं. मगर बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है. बिहार की जनता ने तय कर लिया है इस बार बिहार की जनता 40 सीट बीजेपी को देगी.

"एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है. इसमें बिहार की जनता को पिस रही है. मैं लालू जी से भी एक बात कहने आया हूं. नीतीश जी को आप जानते हो, प्रधानमंत्री वो बनने से रहे. वहां जगह खाली नहीं है. अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनें तो नीतीश जी कभी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. ऐसे में आप भी गलतफहमी में हो और नीतीश जी भी गलतफहमी में हैं. मगर बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है" - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'सत्ता के लोभ में लालू जी के गोद में जा बैठे नीतीश कुमार' अमित शाह ने कहा जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू यादव की पार्टी शामिल हो, क्या वह सरकार कभी बिहार में कभी शांति ला सकती है. नीतीश बाबू सत्ता की भूख ने आपकों लालू यादव की गोद में बैठने को मजबूर कर दिया है. लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हमलोग बिहार की जनता के बीच में जाएंगे. एक-एक लोगों को जागरूक करेंगे और महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे.

सासाराम की स्थिति दुर्ग्भाग्यपूर्णः अमित शाह ने कहा नवादा की इस ऐतिहासिक भूमि के जर्रे-जर्रे पर आप लोग दिखाई दे रहे हैं. वह यह दिखाता है कि 2024 में मोदी जी बिहार में सभी की सभी सीटें जीतने जा रहे हैं, मुझे सासाराम जाना था, महान सम्राट अशोक की जन्म जयंती के निमित्त बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा गया था. . लेकिन वहां दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी हुई. सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं. वहां गोली चल रही रही है, टीयर गैस छूट रहे है. इसलिए मैं नहीं जा सका . मैं सासाराम की जनता से यही से क्षमा मांगना चाहता हूं.

'मैं अगली बार सासाराम आऊंगा': अमित शाह ने कहा मैं बता दूं कि मैं सासाराम जरूर आउंगा. मेरे अगले दौरे में सासाराम में ही महान सम्राट अशोक की स्मृति में सम्मेलन करूंगा. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि जल्दी से शांति की स्थापना हो. सरकार को कहने का कोई मतलब नहीं है. मैंने सुबह गवर्नर साहब को फोन किया तो, ललन सिंह बुरा मान गए. उन्होंने कहा कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो. तो ललन सिंह जी मैं बता दूं कि मैं पूरे देश का गृह मंत्री हूं और बिहार में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी देश का ही हिस्सा है. आप बिहार नहीं संभाल सकते, इसलिए मैं चिंता कर रहा हूं.

नवादा में अमित शाह की रैली

नवादा: बिहार के नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी स्वार्थी सरकार कभी नहीं देखी है. एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है. इसमें बिहार की जनता को पिस रही है. मैं लालू जी से भी एक बात कहने आया हूं. नीतीश जी को आप जानते हो, प्रधानमंत्री वो बनने से रहे. वहां जगह खाली नहीं है. अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनें तो नीतीश जी कभी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Violence : सासाराम-नालंदा में तैनात होंगी पैरा मिल्ट्री फोर्स, गृह मंत्री अमित शाह की राज्यपाल से चर्चा के बाद फैसला

बिहार में 40 सीट पर बीजेपी ही जीतेगी: अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना है. ऐसे में अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनें, तो लालू जी, नीतीश जी कभी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. ऐसे में आप भी गलतफहमी में हो और नीतीश जी भी गलतफहमी में हैं. मगर बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है. बिहार की जनता ने तय कर लिया है इस बार बिहार की जनता 40 सीट बीजेपी को देगी.

"एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है. इसमें बिहार की जनता को पिस रही है. मैं लालू जी से भी एक बात कहने आया हूं. नीतीश जी को आप जानते हो, प्रधानमंत्री वो बनने से रहे. वहां जगह खाली नहीं है. अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनें तो नीतीश जी कभी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. ऐसे में आप भी गलतफहमी में हो और नीतीश जी भी गलतफहमी में हैं. मगर बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है" - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'सत्ता के लोभ में लालू जी के गोद में जा बैठे नीतीश कुमार' अमित शाह ने कहा जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू यादव की पार्टी शामिल हो, क्या वह सरकार कभी बिहार में कभी शांति ला सकती है. नीतीश बाबू सत्ता की भूख ने आपकों लालू यादव की गोद में बैठने को मजबूर कर दिया है. लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हमलोग बिहार की जनता के बीच में जाएंगे. एक-एक लोगों को जागरूक करेंगे और महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे.

सासाराम की स्थिति दुर्ग्भाग्यपूर्णः अमित शाह ने कहा नवादा की इस ऐतिहासिक भूमि के जर्रे-जर्रे पर आप लोग दिखाई दे रहे हैं. वह यह दिखाता है कि 2024 में मोदी जी बिहार में सभी की सभी सीटें जीतने जा रहे हैं, मुझे सासाराम जाना था, महान सम्राट अशोक की जन्म जयंती के निमित्त बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा गया था. . लेकिन वहां दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी हुई. सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं. वहां गोली चल रही रही है, टीयर गैस छूट रहे है. इसलिए मैं नहीं जा सका . मैं सासाराम की जनता से यही से क्षमा मांगना चाहता हूं.

'मैं अगली बार सासाराम आऊंगा': अमित शाह ने कहा मैं बता दूं कि मैं सासाराम जरूर आउंगा. मेरे अगले दौरे में सासाराम में ही महान सम्राट अशोक की स्मृति में सम्मेलन करूंगा. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि जल्दी से शांति की स्थापना हो. सरकार को कहने का कोई मतलब नहीं है. मैंने सुबह गवर्नर साहब को फोन किया तो, ललन सिंह बुरा मान गए. उन्होंने कहा कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो. तो ललन सिंह जी मैं बता दूं कि मैं पूरे देश का गृह मंत्री हूं और बिहार में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी देश का ही हिस्सा है. आप बिहार नहीं संभाल सकते, इसलिए मैं चिंता कर रहा हूं.

Last Updated : Apr 2, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.