ETV Bharat / bharat

LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत - अवैध बालू खनन में चली गोली

बिहार के भोजपुर में बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining In Bhojpur) को लेकर एक बार फिर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. घटना कोईलवर थाना (Koilwar Police Station) क्षेत्र के पचरुखिया के कमालुद्दीन चक दियारा की है. यहां गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Two killed in firing over illegal sand mining in Bhojpur-bihar
'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 1:36 PM IST

भोजपुर (आरा): बिहार के भोजपुर में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसा गैंगवार देखने को मिला है. भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा के कमालुद्दीन चक बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफिया की बंदूकें गरजीं है. यहां बालू के अवैध खनन के लिए दोनों गिरोहों ने जमकर गोलीबारी (Firing Over Illegal Sand Mining In Bhojpur) की. जिसमें बैंक कर्मी सहित दो लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी वायरल (Video Viral Of Firing In Bhojpur) हो रहा है.

शुक्रवार की दोपहर इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) भेजा. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बालू घाट की बंदोबस्ती के बाद घाट की पूजा करने के लिए घाट के मालिक और पार्टनर कमालुद्दीन चक दियारा पहुंचे थे. तभी उनपर अज्ञात लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. अवैध बालू खनन और घाट पर वर्चस्व को लेकर घटी इस घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश आराम से फरार हो गए.

इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरा एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में कोईलवर थाना सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास सर्च अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिल सका. दोनों मृतकों की पहचान आरा के नवादा थाना स्थित चंदवा इलाके के रामनगर हाउसिंग कॉलोनी निवासी संजीत कुमार और उत्तर प्रदेश के निवासी दुर्गेश शर्मा के रूप में हुई है. दुर्गेश गोल्ड लोन देने वाले एक निजी बैंक का मैनेजर बताया जा रहा है. फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि घटना बालू के वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है.

देखें वीडियो

पोस्टमॉर्टम के दौरान मौके पर मौजूद चश्मदीद दीपक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग घाट की पूजा करने के लिए पहुंचे थे. तभी अवैध खनन में संलिप्त लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी और उनकी तरफ के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि काफी देर तक गोलियां चलतीं रहीं. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने पर वो घाट से बाहर निकल पाए. वहीं पोस्टमॉर्टम कराने सदर अस्पताल पहुंची कोईलवर पुलिस ने भी बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और दो लोगों की हत्या की पुष्टि की है.

नोट - ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें - अवैध बालू खनन मामले में बिहार के 2 IPS अधिकारियों की निलंबन अवधि 6 महीने बढ़ी

यह भी पढ़ें - सारण में ओवर लोडेड ट्रकों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 ट्रकों पर ठोंका 3 करोड़ का जुर्माना

भोजपुर (आरा): बिहार के भोजपुर में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसा गैंगवार देखने को मिला है. भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा के कमालुद्दीन चक बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफिया की बंदूकें गरजीं है. यहां बालू के अवैध खनन के लिए दोनों गिरोहों ने जमकर गोलीबारी (Firing Over Illegal Sand Mining In Bhojpur) की. जिसमें बैंक कर्मी सहित दो लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी वायरल (Video Viral Of Firing In Bhojpur) हो रहा है.

शुक्रवार की दोपहर इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) भेजा. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बालू घाट की बंदोबस्ती के बाद घाट की पूजा करने के लिए घाट के मालिक और पार्टनर कमालुद्दीन चक दियारा पहुंचे थे. तभी उनपर अज्ञात लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. अवैध बालू खनन और घाट पर वर्चस्व को लेकर घटी इस घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश आराम से फरार हो गए.

इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरा एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में कोईलवर थाना सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास सर्च अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिल सका. दोनों मृतकों की पहचान आरा के नवादा थाना स्थित चंदवा इलाके के रामनगर हाउसिंग कॉलोनी निवासी संजीत कुमार और उत्तर प्रदेश के निवासी दुर्गेश शर्मा के रूप में हुई है. दुर्गेश गोल्ड लोन देने वाले एक निजी बैंक का मैनेजर बताया जा रहा है. फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि घटना बालू के वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है.

देखें वीडियो

पोस्टमॉर्टम के दौरान मौके पर मौजूद चश्मदीद दीपक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग घाट की पूजा करने के लिए पहुंचे थे. तभी अवैध खनन में संलिप्त लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी और उनकी तरफ के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि काफी देर तक गोलियां चलतीं रहीं. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने पर वो घाट से बाहर निकल पाए. वहीं पोस्टमॉर्टम कराने सदर अस्पताल पहुंची कोईलवर पुलिस ने भी बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और दो लोगों की हत्या की पुष्टि की है.

नोट - ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें - अवैध बालू खनन मामले में बिहार के 2 IPS अधिकारियों की निलंबन अवधि 6 महीने बढ़ी

यह भी पढ़ें - सारण में ओवर लोडेड ट्रकों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 ट्रकों पर ठोंका 3 करोड़ का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.