ETV Bharat / bharat

KCR Invitation To Nitish: नीतीश को KCR का न्योता, तेजस्वी और ललन सिंह जाएंगे हैदराबाद

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:53 PM IST

राजनीति का ऊंट कब किस करवट बैठेगा कोई नहीं बता सकता. कुछ दिन पहले तेलंगाना के सीएम केसीआर की मेगा रैली में विपक्षी नेताओं का जुटान हुआ था लेकिन उसमें सीएम नीतीश को बुलाया नहीं गया था. अब केसीआर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को नए सचिवालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. इसके साथ ही एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: तेलंगाना के नए सचिवालय भवन का उद्घाटन 17 फरवरी को होना है. इस कार्यक्रम के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण भेजा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद आमसभा भी करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर तीसरे मोर्चे की तैयारी शुरू हो गई है और अब सीएम नीतीश को इसमें बुलाकर विपक्षी दलों की एकता की ताकत को भांपने की चर्चा है.

पढ़ें- Nitish On KCR Rally : 'KCR की रैली में नहीं गए आप', CM नीतीश बोले- 'मेरी ख्वाहिश है..'

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने सीएम नीतीश को दिया न्योता: कार्यक्रम में बिहार से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे तो वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल होंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नजदीकी ने भी यह जानकारी दी है. ऐसे तेलंगाना सीएमओ ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

पहले मेगा रैली में नहीं बुलाया अब दिया निमंत्रण: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अभी हाल ही में गैर कांग्रेसी, गैर बीजेपी दलों को एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. हालांकि उस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण नहीं भेजा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी और यह भी कहा था कि उनकी पार्टी का कार्यक्रम है. अभी हम समाधान यात्रा पर हैं तो ऐसे में निमंत्रण आता तो भी नहीं जाते.

17 फरवरी को तेलंगाना सचिवालय का उद्घाटन कार्यक्रम: मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा 15 फरवरी तक है. वहीं तेलंगाना में कार्यक्रम 17 फरवरी को है. उसके बावजूद नीतीश कुमार ने ललन सिंह को इस कार्यक्रम में भेजने का फैसला लिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पिछले साल बिहार आ चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन जदयू का साफ कहना है कि बिना कांग्रेस का कोई भी मोर्चा बीजेपी के खिलाफ कारगर नहीं होगा. जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी थर्ड फ्रंट की बात कर रहे हैं. इस पर जदयू सहमत नहीं है.

'KCR की रैली में शामिल नहीं हुए थे सीएम नीतीश' : दरअसल 18 जनवरी को तेलंगाना के खम्मम शहर में बीआरएस द्वारा आयोजित जनसभा में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी दलों को आमंत्रित किया था. लेकिन नीतीश को नहीं बुलाया था. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया था कि तेलंगाना में विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम के तहत वहां के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) की रैली में आप शामिल नहीं हुए. इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. हम दूसरे काम में लगे हुए है. उन्होंने अपनी पार्टी की मीटिंग की होगी और किसी को बुलाया होगा तो लोग गए होंगे. ये कोई मुद्दा नहीं है. अब सीएम नीतीश ने केसीआर के आमंत्रण पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है. इसलिए ललन सिंह को भेजने का फैसला किया गया है.

पटना: तेलंगाना के नए सचिवालय भवन का उद्घाटन 17 फरवरी को होना है. इस कार्यक्रम के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण भेजा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद आमसभा भी करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर तीसरे मोर्चे की तैयारी शुरू हो गई है और अब सीएम नीतीश को इसमें बुलाकर विपक्षी दलों की एकता की ताकत को भांपने की चर्चा है.

पढ़ें- Nitish On KCR Rally : 'KCR की रैली में नहीं गए आप', CM नीतीश बोले- 'मेरी ख्वाहिश है..'

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने सीएम नीतीश को दिया न्योता: कार्यक्रम में बिहार से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे तो वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल होंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नजदीकी ने भी यह जानकारी दी है. ऐसे तेलंगाना सीएमओ ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

पहले मेगा रैली में नहीं बुलाया अब दिया निमंत्रण: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अभी हाल ही में गैर कांग्रेसी, गैर बीजेपी दलों को एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. हालांकि उस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण नहीं भेजा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी और यह भी कहा था कि उनकी पार्टी का कार्यक्रम है. अभी हम समाधान यात्रा पर हैं तो ऐसे में निमंत्रण आता तो भी नहीं जाते.

17 फरवरी को तेलंगाना सचिवालय का उद्घाटन कार्यक्रम: मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा 15 फरवरी तक है. वहीं तेलंगाना में कार्यक्रम 17 फरवरी को है. उसके बावजूद नीतीश कुमार ने ललन सिंह को इस कार्यक्रम में भेजने का फैसला लिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पिछले साल बिहार आ चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन जदयू का साफ कहना है कि बिना कांग्रेस का कोई भी मोर्चा बीजेपी के खिलाफ कारगर नहीं होगा. जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी थर्ड फ्रंट की बात कर रहे हैं. इस पर जदयू सहमत नहीं है.

'KCR की रैली में शामिल नहीं हुए थे सीएम नीतीश' : दरअसल 18 जनवरी को तेलंगाना के खम्मम शहर में बीआरएस द्वारा आयोजित जनसभा में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी दलों को आमंत्रित किया था. लेकिन नीतीश को नहीं बुलाया था. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया था कि तेलंगाना में विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम के तहत वहां के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) की रैली में आप शामिल नहीं हुए. इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. हम दूसरे काम में लगे हुए है. उन्होंने अपनी पार्टी की मीटिंग की होगी और किसी को बुलाया होगा तो लोग गए होंगे. ये कोई मुद्दा नहीं है. अब सीएम नीतीश ने केसीआर के आमंत्रण पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है. इसलिए ललन सिंह को भेजने का फैसला किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.