ETV Bharat / bharat

Abhijeet Bhattacharya : 'लिट्टी चोखा लाओ नहीं तो...' नाराज सिंगर ने गाते-गाते बीच में रोका कॉन्सर्ट - Singer Abhijeet Bhattacharya

बिहार आए और लिट्टी चोखा का मजा नहीं लिया तो क्या लिया.. सिंगर अभिजीत को भी कॉन्सर्ट के बीच में लिट्टी चोखा की याद आ गई. वैशाली महोत्सव में गाने की प्रस्तुति के दौरान ही अभिजीत भट्टाचार्य को लिट्टी चोखा की याद आई और उन्होंने बैंड में शामिल एक व्यक्ति से पूछा कि तुमको लिट्टी चोखा मिला की नहीं मिला..फिर क्या हुआ आगे पढ़ें..

अभिजीत भट्टाचार्य, प्लेबैक सिंगर, बॉलीवुड
अभिजीत भट्टाचार्य, प्लेबैक सिंगर, बॉलीवुड
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 3:17 PM IST

अभिजीत भट्टाचार्य, प्लेबैक सिंगर, बॉलीवुड

वैशाली: बिहार आने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियां भी लिट्टी चोखा का स्वाद लेने से खुदको रोक नहीं पाती है. अगर किसी को लिट्टी चोखा ना मिले तो वो सिंगर अभिजीत की तरह लिट्टी चोखा की डिमांड करता है. दरअसल बिहार के वैशाली में चल रहे तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के साथ-साथ लिट्टी चोखा का चर्चा भी जोरों पर रही. इसके पीछे कारण रहे अभिजीत भट्टाचार्य जिन्होंने मंच में गानों के प्रस्तुति के दौरान ही अपने एक बैंड कर्मी से पूछ लिया कि ''तुमने लिट्टी चोखा खाया है कि नहीं?''

पढ़ें- Vaishali Festival 2023: 'जरा सा झूम लूं मैं.. अरे ना रे बाबा ना', अभिजीत ने अपने गानों पर लोगों को खूब झूमाया

सिंगर अभिजीत को लिट्टी-चोखा की आई याद: जब बैंड कर्मी ने नहीं में जवाब दिया तो अभिजीत ने फिर कहा तुम्हें लिट्टी चोखा खाना चाहिए था. अभिजीत भट्टाचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मुझे भी लिट्टी चोखा नहीं मिला है. इसके बाद उन्होंने मंच से ही अपील की और कहा कि आसपास दिखाइए और लिट्टी चोखा मंगवा कर इनको खिलाइए. अभिजीत भट्टाचार्य इसके बाद 'बस इतना सा ख्वाब है' अपना फेमस गाना गाने लगे.

"तुमने लिट्टी चोखा नहीं खाया तुमको लिट्टी चोखा खाना चाहिए था. भाई मुझे भी किसी ने नहीं दिया लिट्टी चोखा. दिखावाईए यहां कहीं पर लिट्टी चोखा मिल जाएगा और इनको लिट्टी चोखा दीजिए. लिट्टी चोखा मिलेगा मिलेगा.- अभिजीत भट्टाचार्य, प्लेबैक सिंगर, बॉलीवुड

डीएम ने कराया लिट्टी चोखा का इंतजाम: हालांकि प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो मौके पर मौजूद वैशाली डीएम यशपाल मीना ने तत्काल ही कर्मियों को लिट्टी चोखा की व्यवस्था करने का आदेश दिया और फिर कार्यक्रम के अंत में अभिजीत भट्टाचार्य की टीम ने लिट्टी चोखा का आनंद लिया. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लिट्टी चोखा उपलब्ध करवाया गया अथवा नहीं इसका कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि मंच से अभिजीत भट्टाचार्य के अनाउंस करते ही वैशाली डीएम यशपाल मीना ने तत्काल ही लिट्टी चोखा बंदोबस्त करने का आदेश दिया था.

वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम: वहीं दूसरी तरफ अभिजीत भट्टाचार्य के कार्यक्रम में दो बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहे. मंच के नीचे वैशाली डीएम यशपाल मीना और वैशाली एसपी मनीष सहित तमाम बड़े अधिकारी बैठे हुए थे और उनके सामने ही दो बच्चे अभिजीत के गानों पर ठुमके लगा रहे थे. बताया गया कि यह दोनों बच्चे वैशाली डीएम यशपाल मीना के हैं जो अपने पूरे परिवार के साथ वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे थे.

अभिजीत भट्टाचार्य, प्लेबैक सिंगर, बॉलीवुड

वैशाली: बिहार आने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियां भी लिट्टी चोखा का स्वाद लेने से खुदको रोक नहीं पाती है. अगर किसी को लिट्टी चोखा ना मिले तो वो सिंगर अभिजीत की तरह लिट्टी चोखा की डिमांड करता है. दरअसल बिहार के वैशाली में चल रहे तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के साथ-साथ लिट्टी चोखा का चर्चा भी जोरों पर रही. इसके पीछे कारण रहे अभिजीत भट्टाचार्य जिन्होंने मंच में गानों के प्रस्तुति के दौरान ही अपने एक बैंड कर्मी से पूछ लिया कि ''तुमने लिट्टी चोखा खाया है कि नहीं?''

पढ़ें- Vaishali Festival 2023: 'जरा सा झूम लूं मैं.. अरे ना रे बाबा ना', अभिजीत ने अपने गानों पर लोगों को खूब झूमाया

सिंगर अभिजीत को लिट्टी-चोखा की आई याद: जब बैंड कर्मी ने नहीं में जवाब दिया तो अभिजीत ने फिर कहा तुम्हें लिट्टी चोखा खाना चाहिए था. अभिजीत भट्टाचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मुझे भी लिट्टी चोखा नहीं मिला है. इसके बाद उन्होंने मंच से ही अपील की और कहा कि आसपास दिखाइए और लिट्टी चोखा मंगवा कर इनको खिलाइए. अभिजीत भट्टाचार्य इसके बाद 'बस इतना सा ख्वाब है' अपना फेमस गाना गाने लगे.

"तुमने लिट्टी चोखा नहीं खाया तुमको लिट्टी चोखा खाना चाहिए था. भाई मुझे भी किसी ने नहीं दिया लिट्टी चोखा. दिखावाईए यहां कहीं पर लिट्टी चोखा मिल जाएगा और इनको लिट्टी चोखा दीजिए. लिट्टी चोखा मिलेगा मिलेगा.- अभिजीत भट्टाचार्य, प्लेबैक सिंगर, बॉलीवुड

डीएम ने कराया लिट्टी चोखा का इंतजाम: हालांकि प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो मौके पर मौजूद वैशाली डीएम यशपाल मीना ने तत्काल ही कर्मियों को लिट्टी चोखा की व्यवस्था करने का आदेश दिया और फिर कार्यक्रम के अंत में अभिजीत भट्टाचार्य की टीम ने लिट्टी चोखा का आनंद लिया. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लिट्टी चोखा उपलब्ध करवाया गया अथवा नहीं इसका कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि मंच से अभिजीत भट्टाचार्य के अनाउंस करते ही वैशाली डीएम यशपाल मीना ने तत्काल ही लिट्टी चोखा बंदोबस्त करने का आदेश दिया था.

वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम: वहीं दूसरी तरफ अभिजीत भट्टाचार्य के कार्यक्रम में दो बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहे. मंच के नीचे वैशाली डीएम यशपाल मीना और वैशाली एसपी मनीष सहित तमाम बड़े अधिकारी बैठे हुए थे और उनके सामने ही दो बच्चे अभिजीत के गानों पर ठुमके लगा रहे थे. बताया गया कि यह दोनों बच्चे वैशाली डीएम यशपाल मीना के हैं जो अपने पूरे परिवार के साथ वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.