ETV Bharat / bharat

Bihar Road Accident : पूर्णिया में खड़े ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, 5 बारातियों की मौत.. कई घायल - पूर्णिया में पांच लोगों की मौत

बिहार में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पूर्णिया में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Purnea Etv Bharat
Purnea Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 10:21 PM IST

देखें रिपोर्ट

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Purnea) है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 7 लोग घायल हैं. जिसमें से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के बाईपास में घटी है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें - Road Accident In Purnea: बारात में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल

पूर्णिया सड़क हादसे में 5 की मौत : बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियों ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियों ट्रक के अंदर घुस गया. हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल में एक ने दम तोड़ दिया. घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे में जिनकी हुई मौत.
हादसे में जिनकी हुई मौत.

अररिया से खगड़िया जा रही थी बारात: जानकारी के अनुसार, अररिया के जोकीहाट से खगड़िया जिला बारात जा रही थी. तभी खुशी का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों में चित्कार मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस वजह से काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा.

''जोकीहाट भंसिया गांव से खगड़िया के मानसी 6 गाड़ी से बारात जा रहे थे. इसमें से एक स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रखा सका और गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जिसमें से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 7 लोग घायल हुए हैं.''- अब्दुल, मृतक के परिजन

Accident In Purnea
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

''सड़क हादसा हुआ है. अभी तक जो जानकारी है, उसके अनुसार चार लोगों की मौत हो गयी है. चार लोग घायल हैं. अस्पताल जा रहे हैं. वहां जाकर देखते हैं.''- पुष्कर कुमार, डीएसपी

लगातार चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान : बता दें कि बिहार में अक्सर ही रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो जाती है. सड़क दुर्घटना कम हो इसके लिए सरकार और प्रशासन द्वारा आए दिन जागरुकता अभियान चलाया जाता है. बावजूद इसके घटनाओं में कमी नहीं हो रही है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्कता पूर्वक वाहन को चलाए. जिससे अपने के साथ साथ दूसरे की जान की भी सुरक्षा कर सकें.

देखें रिपोर्ट

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Purnea) है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 7 लोग घायल हैं. जिसमें से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के बाईपास में घटी है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें - Road Accident In Purnea: बारात में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल

पूर्णिया सड़क हादसे में 5 की मौत : बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियों ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियों ट्रक के अंदर घुस गया. हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल में एक ने दम तोड़ दिया. घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे में जिनकी हुई मौत.
हादसे में जिनकी हुई मौत.

अररिया से खगड़िया जा रही थी बारात: जानकारी के अनुसार, अररिया के जोकीहाट से खगड़िया जिला बारात जा रही थी. तभी खुशी का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों में चित्कार मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस वजह से काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा.

''जोकीहाट भंसिया गांव से खगड़िया के मानसी 6 गाड़ी से बारात जा रहे थे. इसमें से एक स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रखा सका और गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जिसमें से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 7 लोग घायल हुए हैं.''- अब्दुल, मृतक के परिजन

Accident In Purnea
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

''सड़क हादसा हुआ है. अभी तक जो जानकारी है, उसके अनुसार चार लोगों की मौत हो गयी है. चार लोग घायल हैं. अस्पताल जा रहे हैं. वहां जाकर देखते हैं.''- पुष्कर कुमार, डीएसपी

लगातार चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान : बता दें कि बिहार में अक्सर ही रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो जाती है. सड़क दुर्घटना कम हो इसके लिए सरकार और प्रशासन द्वारा आए दिन जागरुकता अभियान चलाया जाता है. बावजूद इसके घटनाओं में कमी नहीं हो रही है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्कता पूर्वक वाहन को चलाए. जिससे अपने के साथ साथ दूसरे की जान की भी सुरक्षा कर सकें.

Last Updated : Jun 3, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.