पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में 4 महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एसएच 106 पर दो ई रिक्शा और एक टाटा 609 के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Patna Road Accident: पटना गया फोरलेन पर ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, दो जख्मी, बारात से लौट रहे थे सभी
दो ई-रिक्शा पर पलट गया मिनी ट्रक: स्थानीय लोगों ने बताया कि मिनी ट्रक पर कबाड़ी लोड था. कबाड़ीवाली गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ई-रिक्शा असंतुलित होकर विपरित दिशा से आ रही, एक दूसरी टोटो से जा टकराई. इसके बाद अचानक से ब्रेक लेने के कारण मिनी ट्रक भी दोनों ई-रिक्शा पर पलट गया. इस कारण काफी जानमाल की क्षति हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग घायल लोगों को बचाने और मदद के लिए टक्कर वाली जगह पर जमा हो गए.
मृतकों के नाम - रंजीत मिश्रा (55), लालपरी देवी (55), किरण कुमारी (24), मनोज कुमार (35), इंदर देवी (65), रंजू देवी.
जख्मियों के नाम - नीतीश कुमार (25), लखीता कुमार (15) और मणि कुमार (18).
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल: इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को पटना भेजा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर और सालिमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को पीएमसीएच भेज दिया गया है.
"दोनों टोटो आ रहा था. वहीं कबाड़ीवाली गाड़ी पटना की तरफ से आरही थी. मिनी ट्रक ने दोनों तरफ से आ रही ई-रिक्शा को जोरदार धक्का मारते हुए एक साइड कर दिया और पलट गया. बहुत लोग इसमें घायल हो गए हैं और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई" - मृतक के परिजन
CM नीतीश ने जताया शोक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर के लखनपुरा में स्टेट हाइवे- 106 पर हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया. सीएम ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. नीतीश कुमार ने इस सड़क हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.