पटना में अनियंत्रित कार ने 6 को कुचला, तीन की मौत, तीन घायल - ईटीवी बिहार
बिहार के मोकामा में एनएच 80 पर एक कार ने छह लोगों को कुचल (car crushed six people) दिया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हैं. जख्मी का इलाज जारी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पटना : मोकामा एनएच 80 पर कार ने छह लोगों को कुचल दिया (Several Dead in Road Accident in Mokama). हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. मामला मोकामा प्रखंड के ताजपुर गांव के नजदीक का है. मौके पर पहुंची मरांची पुलिस ने शव जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय की ओर से आ रही एक लाल रंग की इको स्पोर्ट कार ने सड़क किनारे सामान खरीद रहे कुछ लोगों को रौंद डाला. इसमें एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा बुरी तरह जख्मी है. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतकों में मरांची थाना गांव बादपुर के प्रभांशु सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार, शेरपुर गांव के उमेश शर्मा की पुत्री क्रांति देवी, और इंग्लिश गांव के मिश्री तांती का पुत्र बाल मुकुंद शामिल है. जबकी घायलों में इंग्लिश गांव के मो. सलीम के पुत्र मो. आशिक, शेरपुर गांव के भेखो तांती के पुत्र उमेश तांती, शेरपुर गांव के रवि कुमार शर्मा की पुत्री प्रीति देवी शामिल हैं.