नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister of Civil Aviation Jyotiraditya M. Scindia) ने मंगलवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना (Regional Connectivity Scheme – UdeDeshKaAamNaagrik - RCS-UDAN) उड़ान के तहत शिलांग-डिब्रूगढ़ मार्ग पर इंडिगो की सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई.
-
नार्थ ईस्ट क्षेत्र के प्राकृतिक अजूबे, आर्थिक व पर्यटन क्षमता को विश्व पटल पर लेकर जाना प्रधानमंत्री @narendramodi जी और हमारा संकल्प है। इसके तहत शिलॉन्ग से डिब्रूगढ़ के बीच @IndiGo6E द्वारा नई विमान सेवाएं सप्ताह में तीन दिन की आवर्ती से आरम्भ होने जा रही हैं। 1/3 pic.twitter.com/YrJwN2Pyah
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नार्थ ईस्ट क्षेत्र के प्राकृतिक अजूबे, आर्थिक व पर्यटन क्षमता को विश्व पटल पर लेकर जाना प्रधानमंत्री @narendramodi जी और हमारा संकल्प है। इसके तहत शिलॉन्ग से डिब्रूगढ़ के बीच @IndiGo6E द्वारा नई विमान सेवाएं सप्ताह में तीन दिन की आवर्ती से आरम्भ होने जा रही हैं। 1/3 pic.twitter.com/YrJwN2Pyah
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 26, 2021नार्थ ईस्ट क्षेत्र के प्राकृतिक अजूबे, आर्थिक व पर्यटन क्षमता को विश्व पटल पर लेकर जाना प्रधानमंत्री @narendramodi जी और हमारा संकल्प है। इसके तहत शिलॉन्ग से डिब्रूगढ़ के बीच @IndiGo6E द्वारा नई विमान सेवाएं सप्ताह में तीन दिन की आवर्ती से आरम्भ होने जा रही हैं। 1/3 pic.twitter.com/YrJwN2Pyah
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 26, 2021
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वापसी की उड़ान की अवधि 75 मिनट होगी और यह सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी.
पढ़ें : 26 नवंबर से शुरू होगी दिल्ली-कुशीनगर फ्लाइट : ज्योतिरादित्य सिंधिया
बयान में कहा गया, अब तक परिवहन के किसी भी सीधे साधन के न होने से लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन से 12 घंटे की लंबी यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ता था.
(पीटीआई-भाषा)