ETV Bharat / bharat

Sasaram Violence: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बोले सम्राट चौधरी- 'सरकार 144 लगाएगी तो कार्यक्रम कैसे होगा'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बड़ा अपडेट है. शाह का सासाराम दौरा रद्द हो गया है. अब वे सिर्फ नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही सम्राट चौधरी ने इसके लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सीएम से बिहार संभल नहीं रहा है.

amit shah sasaram visit canceled
amit shah sasaram visit canceled
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:27 PM IST

अमित शाह का सासाराम दौरा कैंसिल

पटना: सासाराम हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव किया गया है. अब अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम में नहीं होगा. दरअसल 2 अप्रैल को अमित शाह का नवादा और रोहतास जिले के सासाराम में कार्यक्रम था. लेकिन शुक्रवार को सासाराम में रामनवमी के बाद हुई हिंसा के चलते धारा 144 लागू होने के बाद उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. हालांकि शाह नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सम्राट चौधरी ने अमित शाह के बिहार दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि हमने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम बनाया था लेकिन ये दुर्भाग्य है कि बिहार सरकार बिहार को सुरक्षा भी नहीं दे सकती है.

पढ़ें- Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू

अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द: सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस जगह पर अमित शाह का कार्यक्रम था वहां धारा 144 लगा दी गई. अमित शाह को कार्यक्रम में आना था. अमित शाह पटना तो आ ही रहे हैं. दुर्भाग्य है कि हमें सासाराम का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है. क्योंकि हमारे लोगों पर बम चल रहे हैं, हमारे लोगों की सुरक्षा नहीं हो रही है, हमारे कार्यक्रम को सुरक्षा नहीं है.जब सरकार 144 लगाकर रखेगी तो हम कार्यक्रम कैसे कर सकते हैं. इसलिए हमने तय किया कि इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाए.

"नीतीश कुमार को स्पष्ट बता देना चाहते हैं कि सम्राट अशोक हमारे थे, हैं और रहेंगे. उनको पता भी नहीं था कि हमने सम्राट अशोक को बिहार में स्थापित किया है. 2015 से पहले नीतीश ने कोई भी काम बिहार में सम्राट अशोक के लिए नहीं किया है. मैं उनको खुली चुनौती देता हूं कि वो बताएं. वह तो 2016 में जगे हैं. उसके पहले हमने स्थापना कर दी थी. इसलिए आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सम्राट अशोक की जयंती का कार्यक्रम हम रद्द कर रहे हैं. अमित शाह का नवादा का कार्यक्रम होगा, वहां 144 नहीं है."- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

शुक्रवार को हुआ था सासाराम में बवाल: बता दें कि गुरुवार को रामनवमी के बाद शुक्रवार को सासाराम में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था. इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और दुकानों समेत दो घरों को फूंक दिया. शुक्रवार से ही पुलिस यहां कैंप कर रही है और शहर में धारा 144 लगा दिया गया था.

सासाराम हिंसा को लेकर राजनीति: हालांकि सासाराम हिंसा को लेकर बीजेपी और सत्ता पक्ष आमने-सामने है. बीजेपी इसे सत्ता पक्ष के असामाजिक तत्वों की कारस्तानी बता रही है ते आरेजडी ने मोर्च संभालते हुए बीजेपी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि आज शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचेगे और कल नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पढ़ें- Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल

पढ़ें- Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

पढ़ें- Clashes On Ram Navami : रामनवमी पर आगजनी के दूसरे दिन बंगाल के हावड़ा में पथराव

अमित शाह का सासाराम दौरा कैंसिल

पटना: सासाराम हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव किया गया है. अब अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम में नहीं होगा. दरअसल 2 अप्रैल को अमित शाह का नवादा और रोहतास जिले के सासाराम में कार्यक्रम था. लेकिन शुक्रवार को सासाराम में रामनवमी के बाद हुई हिंसा के चलते धारा 144 लागू होने के बाद उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. हालांकि शाह नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सम्राट चौधरी ने अमित शाह के बिहार दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि हमने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम बनाया था लेकिन ये दुर्भाग्य है कि बिहार सरकार बिहार को सुरक्षा भी नहीं दे सकती है.

पढ़ें- Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू

अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द: सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस जगह पर अमित शाह का कार्यक्रम था वहां धारा 144 लगा दी गई. अमित शाह को कार्यक्रम में आना था. अमित शाह पटना तो आ ही रहे हैं. दुर्भाग्य है कि हमें सासाराम का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है. क्योंकि हमारे लोगों पर बम चल रहे हैं, हमारे लोगों की सुरक्षा नहीं हो रही है, हमारे कार्यक्रम को सुरक्षा नहीं है.जब सरकार 144 लगाकर रखेगी तो हम कार्यक्रम कैसे कर सकते हैं. इसलिए हमने तय किया कि इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाए.

"नीतीश कुमार को स्पष्ट बता देना चाहते हैं कि सम्राट अशोक हमारे थे, हैं और रहेंगे. उनको पता भी नहीं था कि हमने सम्राट अशोक को बिहार में स्थापित किया है. 2015 से पहले नीतीश ने कोई भी काम बिहार में सम्राट अशोक के लिए नहीं किया है. मैं उनको खुली चुनौती देता हूं कि वो बताएं. वह तो 2016 में जगे हैं. उसके पहले हमने स्थापना कर दी थी. इसलिए आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सम्राट अशोक की जयंती का कार्यक्रम हम रद्द कर रहे हैं. अमित शाह का नवादा का कार्यक्रम होगा, वहां 144 नहीं है."- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

शुक्रवार को हुआ था सासाराम में बवाल: बता दें कि गुरुवार को रामनवमी के बाद शुक्रवार को सासाराम में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था. इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और दुकानों समेत दो घरों को फूंक दिया. शुक्रवार से ही पुलिस यहां कैंप कर रही है और शहर में धारा 144 लगा दिया गया था.

सासाराम हिंसा को लेकर राजनीति: हालांकि सासाराम हिंसा को लेकर बीजेपी और सत्ता पक्ष आमने-सामने है. बीजेपी इसे सत्ता पक्ष के असामाजिक तत्वों की कारस्तानी बता रही है ते आरेजडी ने मोर्च संभालते हुए बीजेपी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि आज शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचेगे और कल नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पढ़ें- Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल

पढ़ें- Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

पढ़ें- Clashes On Ram Navami : रामनवमी पर आगजनी के दूसरे दिन बंगाल के हावड़ा में पथराव

Last Updated : Apr 1, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.