पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में हलचल शुरू हो गई है. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन की बैठक भी लगातार हो रही है तो वहीं नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोर पकड़ रही है. फूलपुर से नीतीश कुमार चुनाव लड़ सकते हैं, इसकी चर्चा पहले भी होती रही है. वहीं पटना के जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने कयासों को और तेज कर दिया है.
पढ़ें- ललन सिंह बोले- 'झूठ बोल रहे हैं प्रशांत किशोर, काहे ला कोई उनको ऑफर करेगा'
नीतीश कुमार का फूलपुर लोकसभा सीट पर स्वागत: दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता रोहित किसान की ओर से जदयू कार्यालय के सामने पोस्टर लगाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार का फूलपुर में स्वागत करने की बात कही गई है. फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग उत्तर प्रदेश जदयू कार्यकर्ता की तरफ से पहले भी की गई थी. इसके बारे में सबसे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ही जानकारी दी थी.
ललन सिंह भी दे चुके हैं बयान: वहीं ललन सिंह के बाद यूपी जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने उत्तर प्रदेश में जब सम्मेलन किया तो उसमें भी नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव लड़ने की मांग उठी थी. हालांकि नीतीश कुमार चुनाव नहीं लड़ने की बात पहले ही कह चुके हैं. उसके बावजूद अब एक बार फिर से पोस्टर लगने के बाद फूलपुर लोकसभा सीट चर्चा में आ गयी है.
पोस्टर से दिया गया बड़ा संदेश: समाजवादी नेता रोहित किसान की ओर से कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगी हुई है और लिखा है सौभाग्य हमारा फूलपुर लोकसभा सीट 51 उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हार्दिक स्वागत.
फूलपुर में कुर्मी समाज का प्रभाव: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं, इसलिए यह लोकसभा सीट खास है. अब जदयू के कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार लोकसभा का जब चुनाव लड़े तो फूलपुर से ही लड़ें. फूलपुर में कुर्मी समाज का वोट भी अच्छा खासा है और इसलिए जदयू नेताओं की इस सीट पर नजर है. ऐसे नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल पोस्टर के कारण फूलपुर एक बार फिर से चर्चा में जरूर है.