सारणः ओडिशा ट्रेन हादसा के बाद लोग भयभीत हैं. इसका असर सोमवार को बिहार के छपरा में देखने को मिला. किसी ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैला दी. इसके बाद 5 मिनट में पूरी ट्रेन खाली हो गई. यह घटना छपरा-सिवान रेलखंड की है. दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलाई गई.
यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Express का ट्रायल रन, ट्रेन को देखने के लिए तारेगना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़
सम्पर्क क्रांति का मामलाः बताया जा रहा है कि अप बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाइन क्लियर मिलने के बाद छपरा जंक्शन से प्रस्थान की थी. दोपहर में करीब से एक से डेढ़ बजे के बीच कोपा-समहौता व दाउदपुर स्टेशन के मध्य बनवार ढ़ाला को पार कर रही थी. तभी कुछ लोगों ने एक स्लीपर बोगी के नीचे से निकली चिंगारी को देखकर आग लगने की बात कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह आग एसी के शॉर्ट सर्किट में चूहे के कारण लगी थी जिसके कारण पूरी ट्रेन में भगदड़ मच गई.
ट्रेन में मची भगदड़ः इस बोगी के बगल में पैंट्री कार लगा हुआ था और वहां से एक चूहा एसी कंट्रोल पैनल में घुस गया. इससे शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने लगा. हालांकि कई लोगों ने कहा कि पहिए से चिंगारी निकली. कई लोगों का कहना है कि ऐसी पैनल रूम में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकला है. ट्रेन में सवार यात्रियों में भय उत्पन्न के कारण भगदड़ मच गई और शोर मचाने लगे.
20 मिनट तक रूकी रही ट्रेनः अनहोनी की आशंका को देखकर यात्रियों ने अनान-फानन में इमरजेंसी अलार्म खींच दिया. ट्रेन सोनिया ढ़ाला के समीप रुक गई. ट्रेन के रुकते हीं यात्री उतरकर कुछ दूर भाग खड़े हुए. देखते ही देखते ट्रेन की बोगी खाली हो गई. उसके बाद ट्रेन चालक, गार्ड व रेल पुलिस के जवानों ने उतरकर जांच-पड़ताल की तो सबकुछ सही सलामत पाया गया. आग की बात अफवाह निकली. उसके बाद यात्री पुनः ट्रेन में सवार हुए. करीब 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे सिवान के लिए रवाना हो गई. इस क्रम में डाउन वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन दाउदपुर स्टेशन पर करीब पांच मिनट तक खड़ी रही.