पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसूत्र सत्र (Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है. इस बार विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. पिछली बार विधानसभा में हुई मारपीट की घटना से विपक्षी विधायक अभी तक नाराज हैं. वहीं आरजेडी के कई विधायक हेलमेट और फर्स्ट एड किट लेकर पहुंचे हैं.
RJD विधायक मुकेश रोशन और सतीश हेलमेट लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले बजट सत्र में जिस प्रकार से लोकतंत्र के मंदिर में विधायकों के साथ मारपीट की घटना हुई जिससे देखते हुए अपना बचाव के लिए हम लोग हेलमेट लगाकर आए हैं. जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे तब तक सदन की कार्यवाही सही ढंग से नहीं चलेगी.
बता दें कि मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले बजट सत्र में हुई मारपीट की घटना को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं है. मारपीट की घटना में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
बता दें कि इस बार मानसून सत्र 5 दिनों तक चलेगा. आज पहले दिन ना तो प्रश्नकाल होगा, न ही शून्यकाल और ना ही ध्यानाकर्षण. लेकिन विपक्ष बजट सत्र में मारपीट की घटना को लेकर सदन में सरकार से माफी मांगने की मांग कर रहा है. इसको लेकर हंगामा हो सकता है.
बिहार विधानसभा में एनडीए के 126 विधायक हैं, जिसमें बीजेपी के 74, जदयू के 43 हम और वीआईपी के चार-चार विधायक हैं. एक निर्दलीय भी हैं जो जदयू के समर्थन में है. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में 110 विधायक हैं.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक : सीएम येदियुरप्पा ने की इस्तीफे की घोषणा, दोपहर बाद राज्यपाल से मुलाकात
आरजेडी के 75, वामपंथी दलों के 16 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं. विपक्ष सदन में संख्या बल के हिसाब से काफी मजबूत है. ऐसे में सदन को चलाना सरकार के लिए इस बार बड़ी चुनौती हो सकती है.