नई दिल्ली : भारतीय खुदरा विक्रेता संघ (आरएआई) ने मंगलवार को कहा कि देश भर में खुदरा बिक्री में सुधार जारी है. इसके साथ ही आरएआई ने कहा कि कारोबारियों की उम्मीदें त्योहारी मौसम पर टिकी हुई हैं.
खुदरा विक्रेताओं के निकाय के अनुसार जून 2021 में बिक्री महामारी पूर्व स्तर के 50 प्रतिशत तक थी. जो अब 72 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. आरएआई के ताजा व्यापार सर्वेक्षण के अनुसार जुलाई 2021 में दक्षिण भारत में सबसे तेजी से सुधार हुआ और इस दौरान बिक्री बढ़कर महामारी पूर्व स्तर के मुकाबले 82 प्रतिशत तक हो गई.
यह भी पढ़ें-चालू वित्त वर्ष में मुद्रासफीति लक्षित दायरे में रहने की उम्मीद : सीतारमण
रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि पश्चिम भारत में अभी सुधार होना बाकी है, जहां बिक्री महामारी पूर्व स्तर के मुकाबले 57 प्रतिशत पर थी. आरएआई ने कहा कि इस दौरान रेस्टोरेंट सेवाओं ने तेज सुधार दर्ज किया, जबकि सौदर्य एवं देखभाल और परिधान खंड में सुधार आना बाकी है.