ETV Bharat / bharat

बिहार की कई जेलों में छापेमारी, गांजा, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद - बिहार जेल में छापेमारी

बिहार की जेलों में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन सहित अन्य नशीले पदार्थों के इस्तेमाल किए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राज्य की विभिन्न जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जानिए, किस जेल से क्या आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

बिहार की कई जेलों में छापेमारी
बिहार की कई जेलों में छापेमारी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 1:39 PM IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की शुक्रवार को हुई लॉ एंड ऑर्डर (Law And Order) की मीटिंग के बाद आज सुबह से ही राज्य की विभिन्न जेलों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में तड़के राजधानी पटना की बेऊर जेल में भी छापेमारी की गई. जिसमें कैदियों के पास से पांच मोबाइल फोन और गांजे की पुड़िया बरामद की गई. इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया.

सुबह 4 बजे से शुरु हुई छापेमारी
जेलों में सुबह 4:00 बजे ही छापेमारी शुरू कर दी गई. बेऊर जेल धीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल और 3 चार्जर बरामद किया गया है. पांच में से तीन मोबाइल में सिम नहीं मिला है. जिन बंदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, उनपर एफआईआकर दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही 3 अज्ञात कैदियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में छापेमारी

बंदी रक्षकों को किया गया निलंबित
जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक जिन जिन बंदियों के बैरक से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, वहां के बंदी रक्षकों को भी निलंबित किया गया है. बेउर जेल प्रशासन के मुताबिक तीन बंदी रक्षकों को निलंबित किया गया है, तो वहीं दो बंदी रक्षकों को शो कॉज नोटिस दिया गया है.

देखें वीडियो

खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में छापेमारी
मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में भी एसडीएम और सिटी एसपी के नेतृत्व में प्रशासन ने छापेमारी की. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ पूरे जेल परिसर की तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान जेल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी
मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी सुबह-सुबह छापेमारी की गई. डीएम और एसपी के संयुक्त आदेश पर पुलिस टीम ने मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापा मारा. जेल से एक सिम-कार्ड (SIM Card) और पेन ड्राइव (Pen Drive) बरामद हुई है.

मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी
मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी

मोबाइल सिम कार्ड और पेन ड्राइव बरामद
छापेमारी दल का नेतृत्व सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता कर रहे थे. टीम में डीसीएलआर और एएसडीओ समेत अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ के साथ पुलिस बल शामिल थे. एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि छापेमारी में एक पेन ड्राइव और एक मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुआ है.

छापेमारी के लिए बनी थी 10 टीम
जेल के अंदर जब सभी कैदी सोए हुए थे, उसी दौरान छापेमारी दल ने जेल में घुसकर पड़ताल करना शुरू कर दिया था. छापेमारी के लिए 10 टीमों का गठन किया गया था. पुलिसकर्मियों ने सेंट्रल जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली. इस दौरान कैदियों में हड़कंप मचा रहा.

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर कांड के बाद जेलों में छापेमारी, मुजफ्फरपुर-नवादा जेल में एक-एक वार्ड की ली गई तलाशी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की शुक्रवार को हुई लॉ एंड ऑर्डर (Law And Order) की मीटिंग के बाद आज सुबह से ही राज्य की विभिन्न जेलों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में तड़के राजधानी पटना की बेऊर जेल में भी छापेमारी की गई. जिसमें कैदियों के पास से पांच मोबाइल फोन और गांजे की पुड़िया बरामद की गई. इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया.

सुबह 4 बजे से शुरु हुई छापेमारी
जेलों में सुबह 4:00 बजे ही छापेमारी शुरू कर दी गई. बेऊर जेल धीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल और 3 चार्जर बरामद किया गया है. पांच में से तीन मोबाइल में सिम नहीं मिला है. जिन बंदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, उनपर एफआईआकर दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही 3 अज्ञात कैदियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में छापेमारी

बंदी रक्षकों को किया गया निलंबित
जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक जिन जिन बंदियों के बैरक से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, वहां के बंदी रक्षकों को भी निलंबित किया गया है. बेउर जेल प्रशासन के मुताबिक तीन बंदी रक्षकों को निलंबित किया गया है, तो वहीं दो बंदी रक्षकों को शो कॉज नोटिस दिया गया है.

देखें वीडियो

खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में छापेमारी
मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में भी एसडीएम और सिटी एसपी के नेतृत्व में प्रशासन ने छापेमारी की. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ पूरे जेल परिसर की तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान जेल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी
मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी सुबह-सुबह छापेमारी की गई. डीएम और एसपी के संयुक्त आदेश पर पुलिस टीम ने मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापा मारा. जेल से एक सिम-कार्ड (SIM Card) और पेन ड्राइव (Pen Drive) बरामद हुई है.

मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी
मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी

मोबाइल सिम कार्ड और पेन ड्राइव बरामद
छापेमारी दल का नेतृत्व सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता कर रहे थे. टीम में डीसीएलआर और एएसडीओ समेत अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ के साथ पुलिस बल शामिल थे. एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि छापेमारी में एक पेन ड्राइव और एक मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुआ है.

छापेमारी के लिए बनी थी 10 टीम
जेल के अंदर जब सभी कैदी सोए हुए थे, उसी दौरान छापेमारी दल ने जेल में घुसकर पड़ताल करना शुरू कर दिया था. छापेमारी के लिए 10 टीमों का गठन किया गया था. पुलिसकर्मियों ने सेंट्रल जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली. इस दौरान कैदियों में हड़कंप मचा रहा.

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर कांड के बाद जेलों में छापेमारी, मुजफ्फरपुर-नवादा जेल में एक-एक वार्ड की ली गई तलाशी

Last Updated : Jun 5, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.