ETV Bharat / bharat

Fake Pista Factory : मूंगफली से बना रहे थे पिस्ता, पकड़े गए जालसाज - जालसाज मूंगफली से बना रहे थे पिस्ता

सेहत बनाने के लिए पिस्ता इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आप जो पिस्ता इस्तेमाल कर रहे हैं वह असली है भी या नहीं, ये जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि जालसाज 100 से 140 रुपये किलो बिकने वाली मूंगफली का इस्तेमाल कर नकली पिस्ता तैयार कर रहे हैं. महाराष्ट्र में एक ऐसी ही फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है (Fake Pista Factory).

Fake Pista Factory
नकली पिस्ता बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:21 PM IST

नागपुर : शहर के फायरिंग एरिया में केमिकल और मूंगफली का इस्तेमाल कर नकली पिस्ता बनाया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर 120 किलो नकली पिस्ता बरामद किया है. साथ ही करीब साढ़े बारह लाख का माल जब्त किया है. आम तौर पर बाजार में 100 रुपये से लेकर 140 रुपये किलो मूंगफली बिक रही है. जालसाज इसी मूंगफली का इस्तेमाल कर नकली पिस्ता तैयार कर रहे थे (Fake Pista Factory).

देखिए वीडियो

पुलिस ने ये कार्रवाई सर्किल 3 के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के नेतृत्व में एक सूचना के आधार पर की. दरअसल पुलिस को गणेशपेठ इलाके में एम्प्रेस मॉल के पास एक कार की तलाशी के दौरान मूंगफली और नकली पिस्ता मिला था. इस पर पुलिस ने कार चालक मनोज नंदनवर से पूछताछ की. उससे जानकारी लेने के बाद सूचना तत्काल उपायुक्त गजानन राजमाने और सहायक आयुक्त सचिन थोरबोले को दी गई.

जब उनके मार्गदर्शन में अपराध इकाई के कर्मचारियों ने कारखाने पर छापा मारा तो तीन बोरों में रखा 40 किलो नकली पिस्ता बरामद हुआ. फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर दो मजदूरों को मशीन से पिस्ता काटते और ऊपर की मंजिल पर मिलावटी पिस्ता सुखाते मिले. बाजार में पिस्ता करीब 11 सौ रुपये किलो है.

यह फैक्ट्री दिलीप पौणिकर नामक व्यक्ति चलाता था. उसने स्वीकार किया है कि वह 70 रुपये प्रति किलो की दर से मूंगफली लेता है और मूंगफली को सुखाने के बाद मशीनों की मदद से काटकर फिर से सुखाकर बाजार में पिस्ता के रूप में 1100 रुपये किलो बेचकर मुनाफा कमाता है.

पुलिस की कार्रवाई में बारह लाख 23 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है. इसमें 1 लाख रुपये की 2 मशीनें, बाजार भाव के हिसाब से सात लाख के मिलावटी पिस्ता, मूंगफली और अन्य सामान है.

पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर होता है पिस्ता

नागपुर : शहर के फायरिंग एरिया में केमिकल और मूंगफली का इस्तेमाल कर नकली पिस्ता बनाया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर 120 किलो नकली पिस्ता बरामद किया है. साथ ही करीब साढ़े बारह लाख का माल जब्त किया है. आम तौर पर बाजार में 100 रुपये से लेकर 140 रुपये किलो मूंगफली बिक रही है. जालसाज इसी मूंगफली का इस्तेमाल कर नकली पिस्ता तैयार कर रहे थे (Fake Pista Factory).

देखिए वीडियो

पुलिस ने ये कार्रवाई सर्किल 3 के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के नेतृत्व में एक सूचना के आधार पर की. दरअसल पुलिस को गणेशपेठ इलाके में एम्प्रेस मॉल के पास एक कार की तलाशी के दौरान मूंगफली और नकली पिस्ता मिला था. इस पर पुलिस ने कार चालक मनोज नंदनवर से पूछताछ की. उससे जानकारी लेने के बाद सूचना तत्काल उपायुक्त गजानन राजमाने और सहायक आयुक्त सचिन थोरबोले को दी गई.

जब उनके मार्गदर्शन में अपराध इकाई के कर्मचारियों ने कारखाने पर छापा मारा तो तीन बोरों में रखा 40 किलो नकली पिस्ता बरामद हुआ. फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर दो मजदूरों को मशीन से पिस्ता काटते और ऊपर की मंजिल पर मिलावटी पिस्ता सुखाते मिले. बाजार में पिस्ता करीब 11 सौ रुपये किलो है.

यह फैक्ट्री दिलीप पौणिकर नामक व्यक्ति चलाता था. उसने स्वीकार किया है कि वह 70 रुपये प्रति किलो की दर से मूंगफली लेता है और मूंगफली को सुखाने के बाद मशीनों की मदद से काटकर फिर से सुखाकर बाजार में पिस्ता के रूप में 1100 रुपये किलो बेचकर मुनाफा कमाता है.

पुलिस की कार्रवाई में बारह लाख 23 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है. इसमें 1 लाख रुपये की 2 मशीनें, बाजार भाव के हिसाब से सात लाख के मिलावटी पिस्ता, मूंगफली और अन्य सामान है.

पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर होता है पिस्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.