नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वक्तव्य दिया उसमें सच्चाई नहीं थी और वह उद्योगपति गौतम अडाणी का बचाव कर रहे हैं. उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'भाषण में सच्चाई नहीं है. अगर (अडाणी)मित्र नहीं हैं तो यह कह देते कि जांच होगी.' राहुल गांधी ने कहा, 'शेल कंपनियां और बेनामी संपत्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय हैं. भारत के बुनियादी ढांचे से जुड़ा विषय हैं. ये बहुत बड़ा घपला है. इस बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा.'
उन्होंने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री उनका (अडाणी) बचाव कर रहे हैं. मैं समझता हूं. इसका कारण है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी सहित अनेक संकटपूर्ण हालात के बीच देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है एवं पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता, आशा और भरोसा है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
-
#WATCH | I'm not satisfied with (PM's speech). No talk about inquiry happened. If he (Gautam Adani) is not a friend then he (PM) should have said that inquiry should be conducted. It's clear that the PM is protecting him (Gautam Adani): Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/uJ8Icuqqr3
— ANI (@ANI) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | I'm not satisfied with (PM's speech). No talk about inquiry happened. If he (Gautam Adani) is not a friend then he (PM) should have said that inquiry should be conducted. It's clear that the PM is protecting him (Gautam Adani): Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/uJ8Icuqqr3
— ANI (@ANI) February 8, 2023#WATCH | I'm not satisfied with (PM's speech). No talk about inquiry happened. If he (Gautam Adani) is not a friend then he (PM) should have said that inquiry should be conducted. It's clear that the PM is protecting him (Gautam Adani): Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/uJ8Icuqqr3
— ANI (@ANI) February 8, 2023
बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखकर सही जगह वार किया है जिससे पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. चौधरी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले राहुल गांधी को पप्पू कहकर मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज राहुल ने आप सबको पप्पू बना दिया, क्योंकि आप हर समय राहुल-राहुल बोलते रहते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम भारत जोड़ो, नफरत छोड़ो की यात्रा करते हैं. हमें अधिक से अधिक सर्वसमावेशी होना चाहिए.
इसी क्रम में जदयू सांसद ललन सिंह ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई उपलब्धि नहीं है. देश के लिए क्या किया इस पर पीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. अडाणी मसले पर भी सारा देश जान रहा है कि उनकी सांठगांठ है. वहीं शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि अडाणी मामले पर कुछ नहीं बोलना, कहीं ना कहीं इस पर पीएम चुप्पी बहुत कुछ बोल गई.
ये भी पढ़ें - Parliament Budget Session 2023 : लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ED विपक्ष को एकमंच पर ले आया
(इनपुट- भाषा)