ETV Bharat / bharat

लुधियाना : वर्धमान स्टील प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ा - वर्धमान स्‍टील प्‍लांट

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. इस बीच देश का कॉरपोरेट जगत ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए आगे आया है. इस कड़ी में वर्धमान स्‍टील प्‍लांट का भी नाम जुड़ गया है. प्लांट ने उत्पादन क्षमता बढ़ा दी है. अब यहां 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन किया जा रहा है.

ludhiana
ludhiana
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:16 PM IST

लुधियाना : देश के अलग-अलग हिस्‍सों में स्थित अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी देखने को मिल रही है. इसके चलते राज्‍यों ने केंद्र सरकार से ऑक्‍सीजन का कोटा बढ़ाने को कहा है. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र भी मदद के लिए सामने आया है. स्‍टील प्‍लांट से लेकर अन्‍य औद्योगिक प्‍लांट ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन करके उसे मेडिकल इस्‍तेमाल के लिए भेज रहे हैं. ऐसा ही कुछ लुधियाना के वर्धमान स्‍टील प्‍लांट ने किया है. प्‍लांट में ऑक्‍सीजन की उत्‍पादन क्षमता बढ़ा दी गई है. यहां प्रतिदिन 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन किया जा रहा है.

इस ऑक्सीजन को लुधियाना के विभिन्न अस्पतालों में मुफ्त आपूर्ति की जा रही है. गवर्नमेंट सिविल हॉस्पिटल, लुधियाना को भी यहां से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

स्टील प्लांट ने अधिकतम ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए आस-पास के क्षेत्र में हजारों पौधे लगाए हैं. पिछले साल प्लांट द्वारा रोजाना 600-800 सिलेंडर ऑक्सीजन का निर्माण किया जा रहा था और अब ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए प्लांट रोजाना 1200-1500 सिलेंडर का उत्पादन कर रहा है.

वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड के एमडी सचिन जैन ने कहा कि लुधियाना में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है, जिसे देखते हुए वर्धमान स्टील ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि उनके इंजन निर्माण संयंत्र की क्षमता को बढ़ाकर पंद्रह सौ सिलेंडर प्रतिदिन कर दिया गया है, जो पिछले साल लगभग आठ सौ सिलेंडर था.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें, विधायक का दावा 10 मरे, प्रशासन का इनकार

लुधियाना : देश के अलग-अलग हिस्‍सों में स्थित अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी देखने को मिल रही है. इसके चलते राज्‍यों ने केंद्र सरकार से ऑक्‍सीजन का कोटा बढ़ाने को कहा है. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र भी मदद के लिए सामने आया है. स्‍टील प्‍लांट से लेकर अन्‍य औद्योगिक प्‍लांट ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन करके उसे मेडिकल इस्‍तेमाल के लिए भेज रहे हैं. ऐसा ही कुछ लुधियाना के वर्धमान स्‍टील प्‍लांट ने किया है. प्‍लांट में ऑक्‍सीजन की उत्‍पादन क्षमता बढ़ा दी गई है. यहां प्रतिदिन 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन किया जा रहा है.

इस ऑक्सीजन को लुधियाना के विभिन्न अस्पतालों में मुफ्त आपूर्ति की जा रही है. गवर्नमेंट सिविल हॉस्पिटल, लुधियाना को भी यहां से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

स्टील प्लांट ने अधिकतम ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए आस-पास के क्षेत्र में हजारों पौधे लगाए हैं. पिछले साल प्लांट द्वारा रोजाना 600-800 सिलेंडर ऑक्सीजन का निर्माण किया जा रहा था और अब ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए प्लांट रोजाना 1200-1500 सिलेंडर का उत्पादन कर रहा है.

वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड के एमडी सचिन जैन ने कहा कि लुधियाना में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है, जिसे देखते हुए वर्धमान स्टील ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि उनके इंजन निर्माण संयंत्र की क्षमता को बढ़ाकर पंद्रह सौ सिलेंडर प्रतिदिन कर दिया गया है, जो पिछले साल लगभग आठ सौ सिलेंडर था.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें, विधायक का दावा 10 मरे, प्रशासन का इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.