अमृतसर: यहां के गांव नाग कलां स्थित बाबा फरीद चैरिटेबल हॉस्पिटल (Baba Farid Charitable Hospital) में एक महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से करीब 3.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया (3.5 kg tumor removed).
अस्पताल के निदेशक डॉ. दीदार सिंह ने मीडिया को बताया कि गांव गुरु के बाग निवासी बलजिंदर सिंह की पत्नी कुलबीर कौर कई वर्षों से पेट दर्द से पीड़ित थीं. जब उन्होंने डॉक्टरी जांच कराई तो पता चला कि उनके पेट में बहुत बड़ा ट्यूमर है. बलजिंदर उन्हें इलाज के लिए कई अस्पतालों में ले गए, लेकिन ऑपरेशन के लिए ज्यादा पैसे मांगे जाने के कारण वह ऑपरेशन नहीं करा सके.
डॉ. दीदार सिंह ने कहा कि जब उक्त मरीज उनके पास आया तो सर्जन डॉ. राजबीर सिंह बाजवा ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बाबा फरीद चैरिटेबल अस्पताल में बहुत कम फीस में मरीज का सफल ऑपरेशन किया. उसके पेट से करीब साढ़े तीन किलो वजन का ट्यूमर निकालकर मरीज की जान बचाई गई. ऑपरेशन के बाद कुलविंदर कौर और उनके पति बलजिंदर सिंह ने डॉक्टरों और अस्पताल के पूरे स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.
पढ़ें- बिना बेहोश किये ही कर दी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, जानें कैसे हुआ ये अनोखा ऑपरेशन