ETV Bharat / bharat

ओडिशा के ऑटोरिक्शा चालक ने यात्री को लौटाया 1.6 लाख रुपये का सोने का हार

ओडिशा में ऑटोरिक्शा चालक ने करीब डेढ़ लाख रुपये का सोने का हार एक यात्री को लौटाकर ऑटोरिक्शा चालक के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत किया है. महिला गलती से ऑटोरिक्शा में हार छोड़ गई थी.

Odishas autorickshaw driver returned a gold necklace worth Rs 1.6 lakh to the passenger
ओडिशा के ऑटोरिक्शा चालक ने यात्री को लौटाया 1.6 लाख रुपये का सोने का हार
author img

By

Published : May 22, 2022, 11:40 AM IST

बेरहामपुर: ओडिशा के गंजाम जिले में 35 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक ने एक महिला यात्री को करीब 1.6 लाख रुपये का उसका सोने का हार लौटाकर वाहवाही बटोरी है. महिला कुछ दिन पहले गलती से ऑटोरिक्शा में यह हार छोड़ गई थी. ऑटोरिक्शा चालक पंकज बहेरा को शुक्रवार को अपने वाहन की सफाई के दौरान यात्री सीट के नीचे लगभग 30 ग्राम वजनी हार मिला.

उसने शनिवार को पुलिस अधिकारियों और स्थानीय ऑटो चालक संघ के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में इसे न्यू बस स्टैंड पुलिस चौकी पर महिला नर्मदा बहेरा को सौंप दिया. ऑटोरिक्शा ड्राइवर बुधवार को 30 वर्षीय महिला और उसके परिवार के सदस्यों को न्यू बस स्टैंड से गोपालपुर ले गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बहेरा ने सोने का हार अपने पर्स में रखा था, लेकिन वह गलती से वाहन में गिर गया होगा जिसका महिला को पता भी नहीं चला.

ये भी पढ़ें- Swiggy के उपभोक्ता को मिला ऑनलाइन ऑर्डर वाला केक, जानें ऐसा क्या हुआ कि उसने लिखा- 'I'm speechless'

घर पहुंचने के बाद उसे पता चला कि हार उसके पर्स में नहीं था और उसने तुरंत ऑटोरिक्शा चालक को फोन किया, जिसे वह पहले से जानती थी. उसने ऑटो में देखा, लेकिन उस दिन हार नहीं मिला. चालक ने कहा, ‘अपने ऑटोरिक्शा की सफाई के दौरान हार मिलने के बाद, मैंने पुलिस और महिला के परिवार को सूचित किया.' पुलिस चौकी के प्रभारी नारायण स्वैन ने चालक की ईमानदारी की सराहना की. आभूषण वापस मिलने से महिला को भी राहत मिली. महिला ने कहा, ‘पिछले कुछ दिन से मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी. अब, मैं बहुत खुश हूं और ऑटोरिक्शा चालक की शुक्रगुजार हूं.'

बेरहामपुर: ओडिशा के गंजाम जिले में 35 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक ने एक महिला यात्री को करीब 1.6 लाख रुपये का उसका सोने का हार लौटाकर वाहवाही बटोरी है. महिला कुछ दिन पहले गलती से ऑटोरिक्शा में यह हार छोड़ गई थी. ऑटोरिक्शा चालक पंकज बहेरा को शुक्रवार को अपने वाहन की सफाई के दौरान यात्री सीट के नीचे लगभग 30 ग्राम वजनी हार मिला.

उसने शनिवार को पुलिस अधिकारियों और स्थानीय ऑटो चालक संघ के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में इसे न्यू बस स्टैंड पुलिस चौकी पर महिला नर्मदा बहेरा को सौंप दिया. ऑटोरिक्शा ड्राइवर बुधवार को 30 वर्षीय महिला और उसके परिवार के सदस्यों को न्यू बस स्टैंड से गोपालपुर ले गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बहेरा ने सोने का हार अपने पर्स में रखा था, लेकिन वह गलती से वाहन में गिर गया होगा जिसका महिला को पता भी नहीं चला.

ये भी पढ़ें- Swiggy के उपभोक्ता को मिला ऑनलाइन ऑर्डर वाला केक, जानें ऐसा क्या हुआ कि उसने लिखा- 'I'm speechless'

घर पहुंचने के बाद उसे पता चला कि हार उसके पर्स में नहीं था और उसने तुरंत ऑटोरिक्शा चालक को फोन किया, जिसे वह पहले से जानती थी. उसने ऑटो में देखा, लेकिन उस दिन हार नहीं मिला. चालक ने कहा, ‘अपने ऑटोरिक्शा की सफाई के दौरान हार मिलने के बाद, मैंने पुलिस और महिला के परिवार को सूचित किया.' पुलिस चौकी के प्रभारी नारायण स्वैन ने चालक की ईमानदारी की सराहना की. आभूषण वापस मिलने से महिला को भी राहत मिली. महिला ने कहा, ‘पिछले कुछ दिन से मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी. अब, मैं बहुत खुश हूं और ऑटोरिक्शा चालक की शुक्रगुजार हूं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.