भुवनेश्वर: ओडिशा के अलग-अलग जिलों में होली त्योहार के दौरान 10 लोगों की डूबने(several drown during Holi festival in odisha) से मौत हो गई, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक जाजपुर जिले में चार लोगों के शव को शुक्रवार को खारसरोता नदी से निकाला गया.
यह भी पढ़ें-मातम में बदला होली का त्योहार, नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, छह लापता
जाजपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एके जेना ने बताया कि दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश दमकल विभाग और ओडीआरएफ के कर्मियों द्वारा की जा रही है. जेना ने यह भी बताया कि होली मनाने के बाद नदी में नहाने गए सभी लोग, नदी के तेज बहाव की वजह से बह गए. पुलिस ने बताया कि क्योंझर और संबलपुर जिलों में भी छह लोग नदी में नहाने के दौरान डूब गए.
(पीटीआई-भाषा)