पटना : जिस प्रकार से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ उसके बाद से नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि शरद पवार का बाल भी बांका नहीं होगा. इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सुशील मोदी पर भी कटाक्ष किया.
ये भी पढ़ें - क्या महाराष्ट्र के बाद अब बिहार की बारी?.. बड़ा दावा कर रहे सुशील मोदी, 'JDU में जल्द मचेगी भगदड़'
''शरद पवार का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है. वो देश के बड़े और मजबूत नेता हैं. कोई भी असर पड़ने वाला नहीं है. हमलोग एकजुट होकर नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाएंगे. हमलोग डरने वाले नहीं है.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो
'सुशील मोदी कौन है..' : इस दौरान पत्रकारों ने जब लालू यादव से पूछा कि बिहार में भी बदलाव होने वाला है क्या? सुशील मोदी ने यही बात कही है. इसपर आरजेडी सुप्रीमो ने सवालिया लहजे में पूछा कि सुशील मोदी कौन है.. सुशील मोदी क्या चीज है?
'बिहार में सत्ता परिवर्तन की चर्चा' : बता दें कि महाराष्ट्र एनसीपी में उलटफेर के बाद बिहार में अचनाक सियासत गरमा गयी है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता 'खेला' होने की बात कर रहे हैं. वहीं चिराग और कुशवाहा भी जेडीयू में टूट की बात बोल रहे हैं. ऐसे में लालू यादव का यह बयान विरोधियों के मनसूबे पर पानी फेरने वाला है.
महाराष्ट्र में क्या हुआ है : दरअसल, एनसीपी नेता अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर बैठे हैं. रविवार को शिंदे-फडणवीस सरकार में वह उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली. छगन भुजवल और प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता भी शरद पवार का साथ छोड़ अजित पवार के साथ हो गए. इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ हो गई. अजित पवार को 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया जा रहा है.