बाराबंकी: प्रदेश में मदरसों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए शासन ने कई बड़े बदलाव किए हैं. मदरसों में अब राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं मदरसा शिक्षकों की हाजिरी के लिए मदरसों में बायोमेट्रिक सिस्टम को भी लागू कर दिया गया है.
इस बारे में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अभी तक मदरसों में मिलने वाली फाजिल और कामिल की डिग्री की मान्यता में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया गया है. इन डिग्रियों को भाषा विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता दे दी गई है. ये बदलाव, मदरसों में घट रहे विद्यार्थियों को देखते हुए किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-BJP के 'आतंकी पढ़ाई' वाले बयान पर JDU ने कहा- 'बदनाम करना ठीक नहीं'
इसके साथ ही कमर अली ने बताया कि मदरसा शिक्षा बोर्ड को यूपी बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इससे यहां के बच्चे, दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम, साइंस और टेक्नोलॉजी आदि से भी वाकिफ हो सकेंगे.