ETV Bharat / bharat

अनोखा विरोध: महाराष्ट्र में EV स्कूटर गधे के सहारे

बढ़ते तेल की कीमत से परेशान व ईवी व्हीकल के लुभावने विज्ञापन के झांसे में आकर महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन ने 8 अप्रैल को नया ईवी स्कूटर खरीदा, परंतु 15 दिन बाद ही तकनीकी कारणों से स्कूटर बंद हो गया और कंपनी से संपर्क के बाद भी ठीक नहीं हो सका. कंपनी में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उसने अपनी स्कूटर को गधे से बांधकर पूरे शहर में घुमाया. अब उसे उम्मीद है कि शायद कंपनी उसके स्कूटर की तकनीकी समस्या का समाधान करेगी वर्ना वह उपभोक्ता फोरम में जाएगा.

इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांध घुमाया
इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांध घुमाया
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 2:58 PM IST

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के परली वैजनाथ में एक व्यवसायी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधकर पूरे शहर में घुमाया. उसका आरोप है कि दोपहिया ईवी स्कूटर डिलीवरी के 15 दिन बाद ही खराब हो गया और कंपनी ने इसे ठीक नहीं किया गया. उसी का विरोध करने के लिए उसने स्कूटर को गधे से बांध शहर के चारों ओर घुमाया. EV स्कूटर में आयी तकनीकी समस्या का समाधान करने में कंपनी की तरफ से अच्छा रेस्पांस नही मिला. कंपनी की तरफ से हल्के रेस्पांस मिलने से नाराज व्यवसायी सचिन गिट्टे ने "दोषपूर्ण" ई-स्कूटर को एक गधे से बांध बीड शहर में रविवार को घुमाया.

सितंबर 2021 में गिट्टे ने एक नामी कंपनी का बैटरी से चलने वाला स्कूटर 20,000 रुपये देकर बुक किया था. उन्होंने 21 जनवरी 2022 को शेष 65,000 रुपये का भुगतान किया और 24 मार्च को उसे स्कूटर की डिलीवरी मिली थी. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने पूरी राशि का भुगतान करके स्कूटर खरीदा लेकिन 8 अप्रैल को इसने काम करना बंद कर दिया. मैंने कस्टमर केयर सर्विस और कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी ने कोई पॉजिटिव रेस्पांस नहीं दिया. अगर हम कोशिश करें तो हम भगवान को पा सकते हैं लेकिन इन कंपनी के लोगों को ढूंढना मुश्किल था.

  • Video: गधे से बांध कर ग्राहक ने चलाई स्कूटी pic.twitter.com/S2aEvwO4e8

    — Yashveer Singh🇮🇳 (@iyashveer) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निराश व हताश व्यवसायी ने ईवी स्कूटर को आग के हवाले करने का भी सोचा था. हालांकि कंपनी ने बाद एक मैकेनिक को भेजा परंतु वह समस्या का समाधान नहीं कर सका. मेरा स्कूटर काफी देर तक एक ही स्थान पर खड़ा रहा. मैंने महसूस किया कि यह स्कूटर किसी काम का नहीं है और यहां तक ​​कि इसे आग लगाने का भी मन किया था परंतु वह विचार उसने त्याग दिया. फिर उसने एक गधे से दुपहिया वाहन को खींचवा कर कंपनी के खिलाफ अपने विरोध का प्रदर्शन किया. गिट्टे ने दावा किया है कि वह यहीं नहीं रुकेगा बल्कि उपभोक्ता अदालत में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करेगा.

यह भी पढ़ें-चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटी, एक की मौत

पीटीआई

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के परली वैजनाथ में एक व्यवसायी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधकर पूरे शहर में घुमाया. उसका आरोप है कि दोपहिया ईवी स्कूटर डिलीवरी के 15 दिन बाद ही खराब हो गया और कंपनी ने इसे ठीक नहीं किया गया. उसी का विरोध करने के लिए उसने स्कूटर को गधे से बांध शहर के चारों ओर घुमाया. EV स्कूटर में आयी तकनीकी समस्या का समाधान करने में कंपनी की तरफ से अच्छा रेस्पांस नही मिला. कंपनी की तरफ से हल्के रेस्पांस मिलने से नाराज व्यवसायी सचिन गिट्टे ने "दोषपूर्ण" ई-स्कूटर को एक गधे से बांध बीड शहर में रविवार को घुमाया.

सितंबर 2021 में गिट्टे ने एक नामी कंपनी का बैटरी से चलने वाला स्कूटर 20,000 रुपये देकर बुक किया था. उन्होंने 21 जनवरी 2022 को शेष 65,000 रुपये का भुगतान किया और 24 मार्च को उसे स्कूटर की डिलीवरी मिली थी. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने पूरी राशि का भुगतान करके स्कूटर खरीदा लेकिन 8 अप्रैल को इसने काम करना बंद कर दिया. मैंने कस्टमर केयर सर्विस और कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी ने कोई पॉजिटिव रेस्पांस नहीं दिया. अगर हम कोशिश करें तो हम भगवान को पा सकते हैं लेकिन इन कंपनी के लोगों को ढूंढना मुश्किल था.

  • Video: गधे से बांध कर ग्राहक ने चलाई स्कूटी pic.twitter.com/S2aEvwO4e8

    — Yashveer Singh🇮🇳 (@iyashveer) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निराश व हताश व्यवसायी ने ईवी स्कूटर को आग के हवाले करने का भी सोचा था. हालांकि कंपनी ने बाद एक मैकेनिक को भेजा परंतु वह समस्या का समाधान नहीं कर सका. मेरा स्कूटर काफी देर तक एक ही स्थान पर खड़ा रहा. मैंने महसूस किया कि यह स्कूटर किसी काम का नहीं है और यहां तक ​​कि इसे आग लगाने का भी मन किया था परंतु वह विचार उसने त्याग दिया. फिर उसने एक गधे से दुपहिया वाहन को खींचवा कर कंपनी के खिलाफ अपने विरोध का प्रदर्शन किया. गिट्टे ने दावा किया है कि वह यहीं नहीं रुकेगा बल्कि उपभोक्ता अदालत में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करेगा.

यह भी पढ़ें-चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटी, एक की मौत

पीटीआई

Last Updated : Jun 27, 2022, 2:58 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.