पटनाः लालू यादव की तीन बेटियों और रिश्तेदारों के घर पर शुक्रवार को ईडी की 15 घंटो से भी ज्यादा देर तक छापेमारी चली. जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई. आरजेडी नेताओं ने इसे प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है. वहीं इस पूरी कार्रवाई पर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है' क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?"
-
संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 10, 2023संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 10, 2023
लालू यादव ने केंद्र पर साधा निशानाः लालू यादव ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि उन्होंने इमरजेंसी का दौर भी देखा है. वो लड़ाई भी लड़ी थी. संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके सामने मैंने घुटने कभी नहीं टेके हैं, उन्होंने आगे लिखआ कि मेरे परिवार और पार्टी का कोई भी व्यक्ति उनकी राजनीति के सामने नतमस्तक नहीं होगा"
क्या है पूरा मामलाः आपको बता दें कि राजद के पूर्व विधायक अबू दोजान के घर पर भी सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. इसके अलावा ईडी ने दिल्ली एनसीआर में लालू यादव के रिश्तेदारों के 15 ठिकानों पर भी रेड डाली. ईडी और सीबीआई की ये कार्रवाई रेलवे में कथित रूप से जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में की गई थी. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने लालू यादव से भी पूछताछ की थी. जबकि सोमवार को राबड़ी देवी के आवास पर पर भी इसी मामले में पूछताछ की गई थी. केंद्रीय एजेंसियों की इस पूरी कार्रवाई पर राजद नेताओं में काफी आक्रोश है.